कैलिफ़ोर्निया में विमान हादसा: इमारत से टकराया प्लेन, मची तबाही!

अमेरिका के कैलिफ़ोर्निया प्रांत में स्थित फुलर्टन शहर में एक विमान इमारत से टकराकर क्रैश हो गया। हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई जबकि 18 घायल हैं। मृतकों की संख्या अभी और बढ़ सकती है।

California Plane Crash: साउथ कोरिया और कनाडा के बाद अब अमेरिका में प्लेन क्रैश होने की खबर आ रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमेरिका के साउथ कैलिफोर्निया में गुरुवार 2 जनवरी की दोपहर सिंगल इंजन वाला विमान एक बिल्डिंग की छत से टकरा गया। इस हादसे में अब तक 2 लोगों के मरने की खबर है, जबकि 18 लोग घायल बताए जा रहे हैं। फिलहाल लोगों का रेसक्यू किया जा रहा है।

ऑरेंज काउंटी के फुलर्टन शहर में हुआ हादसा

रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस को दोपहर 2 बजकर 9 मिनट पर ऑरेंज काउंटी के फुलर्टन शहर में हुए इस हादसे की खबर लगी, जिसके बाद पुलिस ऑफिसर और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने का काम शुरू हुआ। इससे पहले आसपास के इलाके को खाली करा लिया गया। बता दें कि हादसे से जुड़ा एक फुटेज भी सामने आया है, जिसमें एक बड़ी बिल्डिंग की छत से धुआं निकलते हुए नजर आ रहा है।

Latest Videos

दुनिया के 7 सबसे बड़े विमान हादसे, एक तो 28 साल पहले भारत में हुआ

विमान क्रैश साइट के आसपास कई बड़ी बिल्डिंग्स

रिपोर्ट्स की मानें तो ये हादसा फुलर्टन म्युनिसिपल एयरपोर्ट के नजदीक हुआ। इस एयरपोर्ट पर एक रनवे और हेलीपैड है। ये लोकल ट्रेन लाइन, मेट्रोलिंक के पास स्थित है, जहां कई रेसिडेंशियल और कमर्शियल बिल्डिंग्स हैं। फुलर्टन पुलिस की प्रवक्ता क्रिस्टी वेल्स के मुताबिक, 4 सीटर सिंगल इंजन वाले इस विमान ने जैसे ही उड़ान भरी, उसके एक मिनट बाद ही बिल्डिंग से टकराकर क्रैश हो गया। बता दें कि फुलर्टन शहर लॉस एंजिलिस से करीब 40 किलोमीटर साउथ-ईस्ट में है।

साउथ कोरिया में मरे थे 179 लोग

इससे पहले, बीते रविवार को दक्षिण कोरिया में एक पैसेंजर फ्लाइट रनवे से फिसलते हुए दीवार से जा टकराई थी, जिसके बाद उसमें आग लग गई थी। विमान में कुल 181 लोग सवार थे, जिनमें 179 की मौत हो गई थी। ‘जेजू एयर’ का बोइंग 737-800 विमान राजधानी सियोल से करीब 300 किलोमीटर दक्षिण में स्थित मुआन शहर में लैंडिंग के वक्त क्रैश हो गया था।

ये भी देखें : 

दक्षिण कोरिया विमान हादसा: पक्षी से टकराना, लैंडिंग गियर में खराबी, उठ रहे सवाल

नेपाल में क्यों होते हैं सबसे ज्यादा विमान हादसे, जानें इसके पीछे की 5 सबसे बड़ी वजहें

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025: खूबसूरत पेड़ भी करेंगे श्रद्धालुओं का वेलकम #Shorts #mahakumbh2025
महाकुंभ 2025 में एंट्री के लिए बन रहे 10 विशेष द्वार, हर जगह दिखेगी सनातन संस्कृति की झलक
प्रयागराज महाकुंभ 2025 : नए यमुना पुल से कुंभ मेले का नजारा
ट्रेनों के संचालन से मेडिकल ऑब्जरवेशन रूम तक, महाकुंभ 2025 को लेकर रेलवे की खास तैयारी
सर्दी, खांसी सा मामूली है HMPV Virus, डॉ. अजय ने छूमंतर कर दिया सारा डर