
वर्ल्ड डेस्क। अमेरिका के नए राष्ट्रपति चुने गए डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण के दिन जैसे-जैसे करीब आ रहे हैं पाकिस्तान की सरकार को एक डर सता रहा है। पीएम शहबाज शरीफ की सरकार इस बात को लेकर अनिश्चित है कि ट्रम्प के दूसरे कार्यकाल में अमेरिका के साथ उसके रिश्ते कैसे आगे बढ़ेंगे।
पिछले महीने ट्रंप के विशेष मिशन के लिए दूत चुने गए रिचर्ड ग्रेनेल ने पूर्व पीएम इमरान खान की जेल से रिहाई को लेकर बयान दिए थे। इसपर अब पाकिस्तान की ओर से प्रतिक्रिया आई है। इसमें सरकार की बेचैनी साफ दिखती है। ग्रेनेल ने एक साल से अधिक समय से जेल में बंद इमरान खान की रिहाई की मांग की थी।
ग्रेनेल ने 26 नवंबर को X पर “इमरान खान को रिहा करो” लिखा था। इसकी पाकिस्तान के राजनीतिक हलकों में काफी चर्चा हुई थी। अब प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के सलाहकार राणा सनाउल्लाह ने कहा कि हमारी सरकार नए अमेरिकी प्रशासन से किसी भी दबाव को स्वीकार नहीं करेगी, चाहे वह PTI (पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ) से बातचीत के बारे में हो या इमरान खान की रिहाई के बारे में।
सनाउल्लाह ने कहा कि अमेरिका ने अगर कोई हस्तक्षेप किया तो उसे हमारी संप्रभुता में हस्तक्षेप माना जाएगा। उन्होंने कहा, "हम डोनाल्ड ट्रम्प के दबाव में काम नहीं करेंगे।" दरअसल, सनाउल्लाह आने वाले ट्रम्प प्रशासन की ओर से संभावित दबाव के बारे में पूछे गए सवाल का जवाब दे रहे थे।
ट्रम्प 20 जनवरी, 2025 को पदभार ग्रहण करेंगे। इमरान खान की पीटीआई के नेताओं का दावा है कि आने वाले ट्रम्प प्रशासन से संभावित समर्थन की उम्मीद ने शरीफ सरकार और पाकिस्तान आर्मी पर दबाव डाला है।
मिडिल ईस्ट आई की एक रिपोर्ट में पीटीआई कोर कमेटी के एक सदस्य के हवाले से कहा गया है कि पार्टी समर्थकों द्वारा लगातार विरोध प्रदर्शन और आने वाले अमेरिकी प्रशासन से बाहरी दबाव की आशंकाओं के चलते सरकार हमारे साथ बातचीत शुरू करने के लिए मजबूर हुई है।
यह भी पढ़ें- बैलिस्टिक मिसाइल पर नाराज हुआ US तो पाकिस्तान ने दी सफाई, भारत पर कही ये बातें
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।