कनाडा: अल्बर्टा में क्रैश हुआ छोटा विमान, पांच यात्रियों समेत पायलट की मौत

कनाडा के अल्बर्टा के कैलगरी में एक इंजन वाला छोटा विमान हादसे का शिकार हो गया। विमान में पांच यात्री और एक पायलट सवार थे। सभी की मौत हो गई है।

 

वर्ल्ड डेस्क। कनाडा के अल्बर्टा में एक छोटा विमान क्रैश हो गया है। हादसे में विमान में सवार पांच यात्री और एक पायलट की मौत हो गई है। हादसा अल्बर्टा प्रांत के कैलगरी में हुआ। रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस ने कहा कि एक पायलट और पांच यात्रियों के साथ विमान ने शुक्रवार रात स्प्रिंगबैंक हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी। विमान को ब्रिटिश कोलंबिया के सैल्मन आर्म जाना था।

विमान हादसे की सूचना ओन्टारियो के ट्रेंटन स्थित संयुक्त बचाव समन्वय केंद्र द्वारा दी गई। पुलिस को शनिवार दोपहर 1 बजे विमान के बारे में पता चला। हादसे की सूचना मिलने के बाद कनाडा की एयरफोर्स (Royal Canadian Air Force) के एक हरक्यूलिस विमान को सर्च ऑपरेशन के लिए भेजा गया था।

Latest Videos

माउंट बोगार्ट पर क्रैश हुआ विमान

खोजकर्ताओं ने हादसे का शिकार हुए विमान को कैलगरी से लगभग 60 किलोमीटर पश्चिम में माउंट बोगार्ट पर ढूंढा। हरक्यूलिस विमान में सवार जवानों और अल्बर्टा पार्क्स माउंटेन रेस्क्यू के जवानों को घटनास्थल पर भेजा गया। इसके बाद पुष्टि की गई कि विमान में सवार कोई भी जीवित नहीं बचा है। परिवहन सुरक्षा बोर्ड के प्रवक्ता ने बताया कि हादसे का शिकार हुआ विमान एक इंजन वाला पाइपर पीए-32 था। बोर्ड दुर्घटना की जांच कर रहा है।

Share this article
click me!

Latest Videos

नाइजीरिया में मोदी-मोदी, राष्ट्रपति टिनूबू ने किया वेलकम और झूम उठे लोग । PM Modi Nigeria Visit
AAP की चोट पर लग गया मरहम! गहलोत के जाने के बाद केजरीवाल ने BJP को दे दिया झटका । Anil Jha
समाजवादी पार्टी का एक ही सिद्धांत है...सबका साथ और सैफई परिवार का विकास #Shorts
Yogi Adityanath: 'लगता है कांग्रेस के अंदर अंग्रेजों का DNA आ गया है' #Shorts
Ayodhya: रामलला बनेंगे दूल्हा, नेपाल में होगा विवाह