
वर्ल्ड डेस्क। कनाडा के अल्बर्टा में एक छोटा विमान क्रैश हो गया है। हादसे में विमान में सवार पांच यात्री और एक पायलट की मौत हो गई है। हादसा अल्बर्टा प्रांत के कैलगरी में हुआ। रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस ने कहा कि एक पायलट और पांच यात्रियों के साथ विमान ने शुक्रवार रात स्प्रिंगबैंक हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी। विमान को ब्रिटिश कोलंबिया के सैल्मन आर्म जाना था।
विमान हादसे की सूचना ओन्टारियो के ट्रेंटन स्थित संयुक्त बचाव समन्वय केंद्र द्वारा दी गई। पुलिस को शनिवार दोपहर 1 बजे विमान के बारे में पता चला। हादसे की सूचना मिलने के बाद कनाडा की एयरफोर्स (Royal Canadian Air Force) के एक हरक्यूलिस विमान को सर्च ऑपरेशन के लिए भेजा गया था।
माउंट बोगार्ट पर क्रैश हुआ विमान
खोजकर्ताओं ने हादसे का शिकार हुए विमान को कैलगरी से लगभग 60 किलोमीटर पश्चिम में माउंट बोगार्ट पर ढूंढा। हरक्यूलिस विमान में सवार जवानों और अल्बर्टा पार्क्स माउंटेन रेस्क्यू के जवानों को घटनास्थल पर भेजा गया। इसके बाद पुष्टि की गई कि विमान में सवार कोई भी जीवित नहीं बचा है। परिवहन सुरक्षा बोर्ड के प्रवक्ता ने बताया कि हादसे का शिकार हुआ विमान एक इंजन वाला पाइपर पीए-32 था। बोर्ड दुर्घटना की जांच कर रहा है।
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।