भारत सरकार के कड़े रुख से जस्टिन ट्रूडो को आई अकल, कहा- नहीं बिगाड़ना चाहता बात

भारत ने कनाडा से अपने 41 राजनयिकों को वापस बुलाने के लिए कहा है। इसपर कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने कहा कि वह स्थिति बिगाड़ने की ओर नहीं देख रहे हैं। वहीं, कनाडा की विदेश मंत्री ने कहा है कि भारत के साथ निजी चर्चा चाहती हैं।

ओटावा। खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर (Hardeep Singh Nijjar) की हत्या के मामले में 18 सितंबर को कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने भारत पर गंभीर आरोप लगाए थे। उन्होंने कहा था कि कनाडाई जांच एजेंसियां हत्याकांड में भारत सरकार के एजेंटों के हाथ होने के संभावित सबूत पर काम कर रहीं हैं।

जस्टिन ट्रूडो के इस बयान के बाद कनाडा ने एक भारतीय राजनयिक को देश से निकाल दिया। भारत ने भी इस मामले में कड़ा रुख अपनाते हुए कनाडा के एक राजनयिक को देश छोड़ने को कहा। इसके साथ ही भारत ने कनाडा के नागरिकों के लिए वीजा बंद कर दिया। अब भारत सरकार ने कनाडा से कहा है कि वह अपने 41 राजनयिकों को वापस बुलाए। भारत के इस सख्त रुख से कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो को अकल आई है।

Latest Videos

जस्टिन ट्रूडो बोले-नहीं बढ़ाना चाहता बात

जस्टिन ट्रूडो ने मंगलवार को कहा कि कनाडा भारत के साथ "बेहद चुनौतीपूर्ण समय" से गुजर रहा है। ओटावा नई दिल्ली के साथ "रचनात्मक संबंध" जारी रखेगा। ट्रूडो ने कहा कि कनाडा के लिए भारत में जमीन पर राजनयिकों का होना महत्वपूर्ण है। ट्रूडो ने कहा, "जैसा कि मैंने कहा है, हम आगे बढ़ने के बारे में नहीं सोच रहे हैं, हम वह काम करने जा रहे हैं जो इस बेहद कठिन समय में भारत के साथ रचनात्मक संबंध जारी रखने के लिए मायने रखता है।"

भारत के साथ निजी चर्चा करना चाहता है कनाडा

भारत द्वारा कनाडा से अपने 41 राजनयिकों को वापस बुलाने के लिए कहने के बाद कनाडा की विदेश मंत्री मेलानी जोली ने कहा कि उनका देश राजनयिक संकट हल करने के लिए नई दिल्ली के साथ निजी बातचीत करना चाहता है। उन्होंने कहा, "हम भारत सरकार के संपर्क में हैं। हम कनाडाई राजनयिकों की सुरक्षा को बहुत गंभीरता से लेते हैं और हम निजी तौर पर बातचीत करना जारी रखेंगे। हमारा मानना है कि राजनयिक बातचीत तब सबसे अच्छी होती है जब वे निजी रहती हैं।"

भारत ने कनाडा को दिया 10 अक्टूबर तक का समय

भारत ने कनाडा से 10 अक्टूबर तक लगभग 40 राजनयिकों को वापस बुलाने के लिए कहा है। इस समय सीमा के बाद भी अगर कनाडा अपने राजनयिकों को वापस नहीं बुलाता है तो भारत सरकार उनकी सुरक्षा हटा देगी। दरअसल, भारत कनाडा में जितने राजनयिकों को रखता है उससे बहुत अधिक राजनयिक कनाडा भारत में रखता है। भारत ने इस अंतर को खत्म करने के लिए कहा है।

18 जून को हुई थी निज्जर की हत्या

बता दें कि कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया राज्य के सरे में गुरुद्वारा के बाहर हरदीप सिंह निज्जर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। कनाडा के पीएम ने इस हत्याकांड में भारत के हाथ होने के आरोप लगाए हैं। भारत ने इन आरोपों को बेतूका और प्रेरित बताया है। इसके बाद से दोनों देशों के रिश्ते बेहद खराब स्थिति में हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
बांग्लादेश की अपील से कैसे बच सकती हैं शेख हसीना? ये है आसान रास्ता । Sheikh Hasina