खलिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में तीन गिरफ्तार, कनाडा पुलिस ने भारत पर फिर उठाए सवाल

खलिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के मामले में कनाडा पुलिस ने तीन संदि्धों को गिरफ्तार किया है। दावा है कि तीनों शूटर हरदीप सिंह निज्जर हत्याकांड में शामिल थे। कनाडा पुलिस ने भारत पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं। 

Yatish Srivastava | Published : May 4, 2024 3:48 AM IST

वर्ल्ड डेस्क। खलिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर हत्याकांड में शामिल तीन शूटरों को कनाडा में गिरफ्तार कर लिया गया है। कनाडा पुलिस का दावा है कि तीनों सस्पेक्ट निज्जर पर गोलियां बरसाने वाले शूटरों के गिरोह में ही शामिल थे। कनाडा पुलिस ने तीनों संदिग्धों की गिरफ्तारी के बाद भारत पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं। कनाडा पुलिस का दावा है कि भारत ने निज्जर की हत्या की साजिश रची थी और इन तीनों शूटरों को हत्या का काम सौंपा था।   

निज्जर की हत्या में कनाडा के पीएम ने भी लगाया था आरोप
पिछले साल खलिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के मामले में कनाडा के पीएम जस्टिन टूडो भारत पर गंभीर आरोप लगाए थे। कनाडा के पीएम ने कहा था कि निज्जर हुए हमले में भारत के एजेंटों और शूटरों के शामिल होने की संभावना हो सकती है। उनके इस बयान के बाद से कनाडा और भारत के बीच तनाव पैदा हो गया था। भारत ने कनाडा के पीएम के दावे को बेतुकी बयानबाजी बताते हुए खारिज कर दिया था। 

Latest Videos

पढ़ें यूट्यूब का CBC पर एक्शन, खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या जुड़े वीडियो को किया ब्लॉक, बताई ये वजह

तीन संदिग्ध निज्जर ही हत्या में गिरफ्तार
सूत्रों के मुताबिक कनाडा पुलिस ने निज्जर की हत्या मामले में तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया है। कोर्ट में प्रस्तावित डॉक्यूमेंट्स से पता चलता है कि तीनों ही निज्जर की हत्या में शूटरों की गैंग में शामिल थे और हत्या ही साजिश रचने में महत्वपूर्ण भूमिका में थे। पकड़े गए संदिग्धों में करणप्रीत सिंह, कमलप्रीत सिंह और करण बरार शामिल हैं। तीनों पर निज्जर की हत्या और हत्या की साजिश रचने का आरोप है। हरदीप सिंह निज्जर को 18 जून 2023 को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

तीनों शूटरों से पूछताछ शुरू
पुलित ने गिरफ्तार किए गए तीनों शूटरों से पूछताछ शुरू कर दी है। आरोपियों ने निज्जर की हत्या की साजिश कैसे रची और कौन-कौन इसमें शामिल था इस बारे में और जानकारी जुटाई जा रही है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

US Election Results 2024: Donald Trump ने कैसे दर्ज की ऐतिहासिक जीत? 5 वजह आईं सामने
शिवराज सिंह को मिला अम्मा का प्यार, बीच सड़क पर दे दिया खास तोहफा #Shorts
आखिर क्यों CM योगी ने महाअघाड़ी गठबंधन को बताया महाअनाड़ी गठबंधन #Shorts
अमेरिका की सेकंड लेडी बनने जा रहीं Usha Chilukuri Vance, क्या है भारत से खास रिश्ता
Donald Trump Victory: अमेरिकी चुनावों में ट्रंप की जीत पर Hamas ने दिया रिएक्शन ? | US Election 2024