सार

CBC ने बुधवार को बताया कि उसे यूट्यूब द्वारा जानकारी दी गई थी कि उसे भारत के इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय से अपनी वेबसाइट से कहानी के वीडियो को ब्लॉक करने का आदेश मिला था।

हरदीप सिंह निज्जर। यूट्यूब ने ब्रॉडकास्ट CBC  में दिखाई गई 45 मिनट की उस वीडियो को ब्लॉक कर दिया, जिसमें पिछले साल 18 जून को ब्रिटिश कोलंबिया के सरे में हुए खालिस्तान समर्थक हरदीप सिंह निज्जर की हत्या दिखाई गई थी। हरदीप सिंह निज्जर की हत्या से जुड़ी वीडियो CBC के डॉक्यूमेंट्री द फिफ्थ एस्टेट में दिखाया गया था। इसके अलावा डॉक्यूमेंट्री में अलगाववादी समूह सिख फॉर जस्टिस (SFJ) के जनरल काउंसिल गुरपतवंत सिंह पन्नू के साथ एक लंबा इंटरव्यू भी शामिल था। 

इसको लेकर CBC ने बुधवार को बताया कि उसे यूट्यूब द्वारा जानकारी दी गई थी कि उसे भारत के इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय से अपनी वेबसाइट से कहानी के वीडियो को ब्लॉक करने का आदेश मिला था, जिसके बाद कंटेंट को भारत में ब्लॉक कर दिया गया था. हालांकि, ये वीडियो दुनिया के बाकी देशों में यूट्यूब के माध्यम से देखा जा सकता है।

भारत सरकार ने एक्स को भी CBC से जुड़े वीडियो हटाने का दिया आदेश

ब्रॉडकास्ट CBC ने यह भी बताया कि भारत सरकार ने एक्स पूर्व में ट्विटर से भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कंटेंट को ब्लॉक करने के लिए कहा था। हालांकि भारत के एक्स के अलावा दुनिया के बाकी देशों में एक्स पर वीडियो उपलब्ध रहेगी। इस पर एक्स ने CBC को सूचित करते हुए कहा,हम इस कार्रवाई से असहमत हैं और मानते हैं कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के आधार पर वीडियो को एक्स से नहीं हटाया जा सकता है। इसको लेकर हम भारतीय कानूनी प्रक्रिया का पालन करते हुए भारतीय अधिकारियों के साथ बातचीत कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें: Video: कनाडा में खंजर, तलवार और भाला लेकर भारतीय उच्चायुक्त के खिलाफ खालिस्तान समर्थकों ने किया विरोध प्रदर्शन, जानें वजह