सार

इस साल मई के महीने में पीड़ित भारतीय छात्र की पढ़ाई पूरी होने वाली थी। मौत के बारे में जानकारी देते हुए लोकल न्यूज चैनल WPLG 10 ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि दुर्घटना द्वीप शहर की वेस्ट में एक वाटर पार्क के पास हुई।

अमेरिका। तेलंगाना के 27 वर्षीय छात्र वेंकटरमण पित्तला की अमेरिकी राज्य फ्लोरिडा में जेट स्की टक्कर में मौत हो गई। वो इंडियाना यूनिवर्सिटी-पर्ड्यू यूनिवर्सिटी इंडियानापोलिस (IUPUI) से मास्टर डिग्री कर रहा था। छात्र की मौत के बाद उसके पार्थिव शरीर को तेलंगाना में उनके परिवार के पास वापस भेजने के लिए पैसों का इंतजाम किया जा रहा है। इसके लिए  GoFundMe पर डोनेशन के लिए जानकारी दी गई है। GoFundMe पेज के अनुसार 27 वर्षीय छात्र वेंकटरमण पित्तला की मौत बीते 9 मार्च को हुई थी।

इस साल मई के महीने में पीड़ित छात्र की पढ़ाई पूरी होने वाली थी। मौत के बारे में जानकारी देते हुए लोकल न्यूज चैनल WPLG 10 ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि दुर्घटना द्वीप शहर की वेस्ट में एक वाटर पार्क के पास हुई। फ्लोरिडा फिस और वन्य जीव संरक्षण आयोग का हवाला देते हुए रिपोर्ट में कहा गया है कि हादसा उस वक्त हुआ, जब एक 14 साल का लड़का जेट स्की चला रहा था, जिसके चपेट में आने से वेंकटरमण पित्तला की मौत हो गई। हालांकि,आयोग ने किसी भी गिरफ्तारी का उल्लेख नहीं किया। लेकिन उन्होंने बताया कि आरोपी लड़का हादसे में घायल नहीं हुआ था। 

ये भी पढ़ें: Video: कनाडा में खंजर, तलवार और भाला लेकर भारतीय उच्चायुक्त के खिलाफ खालिस्तान समर्थकों ने किया विरोध प्रदर्शन, जानें वजह