इस देश के पूर्व मंत्री ने पत्नी को बेरहमी से उतारा मौत के घाट, हुआ सनसनीखेज खुलासा, वीडियो देख चौंक जाएंगे आप

कजाकिस्तान के पूर्व मंत्री पर अपनी पत्नी को पीट-पीटकर मार डालने का आरोप लगा है। ये घटना पूरे देश में चर्चा का विषय बन गया है।

कजाकिस्तान न्यूज। कजाकिस्तान के पूर्व मंत्री पर अपनी पत्नी को पीट-पीटकर मार डालने का आरोप लगा है। ये घटना पूरे देश में चर्चा का विषय बन गया है। बीते साल नवंबर में 31 वर्षीय साल्टानैट नुकेनोवा को अपने पति कुआंडिक बिशिम्बायेव के एक रिश्तेदार के होटल में मारा हुआ पाया गया था। उस होटल में दोनों ने पूरी दिन और रात बिताई थी। इस मामले की सुनवाई के दौरान कोर्ट के सामने 44 वर्षीय कुआंडिक बिशिम्बायेव की 8 घंटे लंबी फुटेज दिखाई गई, जिसमें वह अपनी पत्नी साल्टनाट नुकेनोवा की पिटाई कर रहे थे। फुटेज में देखा गया कि आरोपी अपनी पत्नी को बहुत ही बेरहमी से पीटता हुआ नजर आता है। इस दौरान पति पीड़िता को बार-बार लात और घूंसों से मारता हुआ दिखाई देता है।

 

कजाकिस्तान के पूर्व मंत्री को वीडियो में आगे देखा गया कि वो पत्नी को बालों से खींचकर एक अलग कमरे में ले जाता है। कोर्ट में अभियोजक ने मुकदमे के दौरान कहा कि जब उसने (पत्नी) टॉयलेट में छिपकर भागने की कोशिश तो बिशिम्बायेव ने दरवाजा तोड़ दिया, उसे बाहर निकाला और उसकी पिटाई जारी रखी। उसने उसे टॉयलेट से बाहर खींचने के बाद उसका गला पकड़ लिया। तभी वह बेहोश हो गई।

कजाकिस्तान के पूर्व मंत्री को हो सकती है 20 साल की जेल

पत्नी खून से लथपथ होकर फर्श पर गिर गई। इसके बाद आरोपी बिशिम्बयेव ने किसी व्यक्ति को फोन किया। परिचित व्यक्ति ने कहा कि उसकी पत्नी ठीक हो जाएगी। हालांकि, 12 घंटे बाद जब एम्बुलेंस घटनास्थल पर पहुंची तो मेडिकल स्टाफ ने उसे मृत घोषित कर दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट कहा गया कि महिला की मौत हार्ट अटैक से हुई थी। उसकी नाक की एक हड्डी टूट गई थी और उसके चेहरे, सिर, बांह और हाथों पर कई चोट के निशान थे। हत्या की मामले की सुनवाई करते हुए कोर्ट ने कहा कि आरोपी पति को कम से कम 20 साल जेल की हवा खानी पड़ेगी।

ये भी पढ़ें: Watch Video: लोकसभा चुनाव 2024 की सरगर्मियों के बीच पाकिस्तान के पूर्व सीनेटर का भड़काऊ बयान, कहा-'2026 तक टूट जाएगा भारत

Share this article
click me!

Latest Videos

बांग्लादेश की अपील से कैसे बच सकती हैं शेख हसीना? ये है आसान रास्ता । Sheikh Hasina
जौनपुर में कब्रिस्तान के बीचो-बीच शिवलिंग, 150 या 20 साल क्या है पूरी कहानी? । Jaunpur Shivling
मोहन भागवत के बयान पर क्यों बिफरे संत, क्या है नाराजगी की वजह । Mohan Bhagwat
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?