Watch Video: लोकसभा चुनाव 2024 की सरगर्मियों के बीच पाकिस्तान के पूर्व सीनेटर का भड़काऊ बयान, कहा-'2026 तक टूट जाएगा भारत

Published : May 03, 2024, 04:39 PM ISTUpdated : May 03, 2024, 05:38 PM IST
Pakistan former senator

सार

भारत में लोकसभा चुनाव 2024 की सरगर्मियों के बीच पाकिस्तान के पूर्व सीनेटर फैसल आबिदी ने देश के खिलाफ भड़काऊ भाषण दिया है।

पाकिस्तान न्यूज। भारत में लोकसभा चुनाव 2024 की सरगर्मियों के बीच पाकिस्तान के पूर्व सीनेटर फैसल आबिदी ने देश के खिलाफ भड़काऊ भाषण दिया है। उनके द्वारा भारत के आंतरिक मामलों और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व को लेकर दिए गए आक्रमक बयान ने एक नया विवाद को जन्म दे दिया है। उन्होंने वायरल वीडियो में कहा कि 2026 तक भारत टूट जाएगा।

 

पाकिस्तानी न्यूज चैनल पर दिए गए इंटरव्यू में पूर्व सीनेटर से चुनाव अभियान के दौरान पीएम मोदी के हिंदुत्व वाले एजेंडे के बारे में पूछा गया था इस पर शख्स ने कहा कि मैं आपसे वादा करता हूं कि 26 नवंबर 2026 को अल्लाह भारत के इतने टुकड़े होंगे कि आप हैरान हो जाएंगे।

आबिदी की भड़काऊ बयानबाजी पर मिली प्रतिक्रिया

आबिदी की भड़काऊ बयानबाजी विशेष रूप से मोदी के राम राज्य को निशाना बनाने की कोशिश की गई है। इस पर कई यूजर ने प्रतिक्रिया भी दी है। उन्होंने कहा कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के भीतर अपने गोला-बारूद और मानव संसाधन तैयार रखे हैं।" एक ने कहा कि अपने देश पर ध्यान केंद्रित करें जो कंगाल हो गया है। भारत के बारे में चिंता न करें। भारत अपना ख्याल खुद रख लेगा। अल्लाह से कहें कि पहले अपने देश को बचाए।

ये भी पढें: इस देश के पूर्व मंत्री ने पत्नी को बेरहमी से उतारा मौत के घाट, हुआ सनसनीखेज खुलासा, वीडियो देख चौंक जाएंगे आप

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Japan Earthquake: 7.6 तीव्रता के भूकंप के बाद सुनामी का अलर्ट, 10 फीट ऊंची लहरें उठने की आशंका
पाकिस्तानी संसद में गधे के घुसने का वीडियो वायरल, जानें क्या है इसका सच