रूसी सरकार ने हिजाब को लेकर नियम में किए जरूरी बदलाव, इस्लामिक महिलाओं को मिलेगा फायदा

रूसी सरकार ने बुधवार (1 मई) को नागरिकता के लिए आवेदन करने वाले विदेशी नागरिकों के आवेदनों से जुड़े नियमों में बदलाव किए, जिसे इस्लाम धर्म मानने वाले महिलाओं को ढील देने की बात की गई है।

sourav kumar | Published : May 3, 2024 9:53 AM IST

रूस न्यूज। रूसी सरकार ने बुधवार (1 मई) को नागरिकता के लिए आवेदन करने वाले विदेशी नागरिकों के आवेदनों से जुड़े नियमों में बदलाव किए, जिसे इस्लाम धर्म मानने वाले महिलाओं को ढील देने की बात की गई है। नए रूल के मुताबिक अगले 5 मई से पासपोर्ट तस्वीरों में हेडस्कार्फ और हिजाब की अनुमति दी गई है। पहले रूस में विदेशी नागरिक खासकर मुस्लिम महिलाओं को बिना हिजाब के ही पासपोर्ट में फोटो रखने की अनुमति दी गई थी, जो अब बदल दिया जाएगा। वो अपने सर को इस तरह से ढक सकते हैं, जिससे उनका चेहरा दिख सके।

हालांकि, रूस ने नए नियमों में कहा है कि आवेदक की ठोड़ी पूरी तरह या आंशिक रूप से ढकी रहेगी तो पासपोर्ट में फोटो मान्य नहीं माना जाएगा। इससे पहले रूसी नागरिकों को पासपोर्ट आवेदन, ड्राइवर लाइसेंस, वर्क परमिट और पेटेंट के लिए हिजाब में तस्वीरों का इस्तेमाल करने की अनुमति पहले ही दी जा चुकी है। इस पहल का मकसद है, धार्मिक परंपराओं का पालन करने की अनुमति दी जा सके।

Latest Videos

सोवियत काल के दौरान नियम अलग

सोवियत काल के दौरान पासपोर्ट तस्वीरें बिना हेडस्कार्फ या हिजाब के जमा की जाती थीं। हालांकि, 1991 में USSR के टूटने के बाद, मुस्लिम महिलाओं ने हिजाब में तस्वीरों का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया, जब तक कि 1997 में इस प्रथा पर प्रतिबंध नहीं लगा दिया गया। बैन लगने के बाद 2003 में रूसी सुप्रीम कोर्ट द्वारा कानून को गैरकानूनी माना गया। 2021 के कानूनों के अनुसार, पासपोर्ट में एक संशोधन की जरूरत थी, जिसके बाद उन्हें 5 मई से तस्वीरें जमा करने की अनुमति देती है।

ये भी पढ़ें: Watch Video: पाकिस्तान के राजदूत ने भारत के खिलाफ उगला जहर, UN में PM मोदी के खिलाफ कह दी इतनी बड़ी बात

Share this article
click me!

Latest Videos

US Election Result 2024: Donald Trump के हाथों में आएगा न्यूक्लियर ब्रीफकेस, जानें और क्या-क्या होगा
Gopashtami 2024: जानें कब है गोपाष्टमी, क्या है इस पूजा का महत्व
स्मृति ईरानी ने इंडी अलायंस को दे दी चुनौती, कहा- कभी नहीं होगा ये काम #Shorts
US Election Results 2024 के बाद एलन मस्क ने कनाडा PM ट्रूडो को लेकर कर दी भविष्यवाणी । Donald Trump
Sharda Sinha: पंचतत्व में विलीन हुईं शारदा सिन्हा, नम आंखों से दी गई अंतिम विदाई