जस्टिन ट्रूडो बोले- निज्जर हत्याकांड को लेकर कई सप्ताह पहले भारत के साथ शेयर की थी खुफिया जानकारी

Published : Sep 23, 2023, 08:30 AM IST
Canadian PM Justin Trudeau

सार

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो (Justin Trudeau) ने कहा है कि उनकी सरकार ने कई सप्ताह पहले हरदीप सिंह निज्जर की हत्या से जुड़ी खुफिया जानकारी भारत को दी थी।

ओटावा। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो (Justin Trudeau) ने शुक्रवार को कहा कि उनकी सरकार ने कई सप्ताह पहले खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के मामले में खुफिया जानकारी भारत के साथ शेयर की थी।

ट्रूडो ने कहा कि कनाडा भारत के साथ इस संबंध में रचनात्मक ढंग से काम करना चाहता है। ट्रूडो ने ये बातें यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की की कनाडा में स्वागत के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहीं। ट्रूडो ने कहा, "मैंने सोमवार को जिस विश्वसनीय आरोप की बात की थी उससे जुड़ी जानकारी हमने कई सप्ताह पहले भारत के साथ शेयर की थी। हम भारत के साथ रचनात्मक रूप से काम करना चाहते हैं। हमें उम्मीद है कि वे हमारे साथ जुड़ेंगे ताकि हम इस बेहद गंभीर मामले की तह तक पहुंच सकें।"

ट्रूडो ने हरदीप सिंह निज्जर हत्याकांड में भारत के हाथ होने के लगाए हैं आरोप

दरअसल, बीते सोमवार को कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने संसद में जून में हुई खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के मामले में भारत पर गंभीर आरोप लगाए थे। उन्होंने कहा था कि कनाडाई जांच एजेंसी को इस हत्याकांड में भारतीय एजेंटों के हाथ होने की जानकारी मिली है। भारत ने इस आरोप को खारिज कर दिया था और कहा था कि यह 'बेतुका' और 'प्रेरित' है।

खराब हो गए हैं भारत-कनाडा के रिश्ते

जस्टिन ट्रूडो द्वारा आरोप लगाए जाने के बाद से भारत और कनाडा के रिश्ते बेहद खराब हो गए हैं। सोमवार को ही कनाडा ने एक भारतीय राजनयिक को निकाल दिया था। इसके जवाब में भारत ने भी कनाडा के एक राजनयिक को देश छोड़ने का आदेश दे दिया। इतना ही नहीं भारत ने आगे बढ़कर कनाडा के नागरिकों के लिए भारत का वीजा बंद कर दिया है।

यह भी पढ़ें- बेटे से पहले बाप ने भी भारत के साथ बिगाड़े थे कनाडा के संबंध, जानें क्यों हैं ट्रूडो के भारत के साथ कठिन रिश्ते?

खालिस्तान टाइगर फोर्स का प्रमुख था हरदीप सिंह निज्जर

हरदीप सिंह निज्जर की हत्या इसी साल जून में कनाडा के सरे में एक गुरुद्वारा के बाहर गोली मारकर की गई थी। निज्जर वांटेड आतंकी था। वह प्रतिबंधित संगठन खालिस्तान टाइगर फोर्स (केटीएफ) का प्रमुख था।

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Pakistan: मुनीर को मिली 'असीम' ताकत, बने पाकिस्तान के पहले चीफ ऑफ डिफेंस फोर्सेस
पुतिन एयरपोर्ट पर उतरे, PM मोदी ने किया ऐसा स्वागत… रूस हुआ हैरान!