जस्टिन ट्रूडो बोले- निज्जर हत्याकांड को लेकर कई सप्ताह पहले भारत के साथ शेयर की थी खुफिया जानकारी

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो (Justin Trudeau) ने कहा है कि उनकी सरकार ने कई सप्ताह पहले हरदीप सिंह निज्जर की हत्या से जुड़ी खुफिया जानकारी भारत को दी थी।

ओटावा। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो (Justin Trudeau) ने शुक्रवार को कहा कि उनकी सरकार ने कई सप्ताह पहले खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के मामले में खुफिया जानकारी भारत के साथ शेयर की थी।

ट्रूडो ने कहा कि कनाडा भारत के साथ इस संबंध में रचनात्मक ढंग से काम करना चाहता है। ट्रूडो ने ये बातें यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की की कनाडा में स्वागत के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहीं। ट्रूडो ने कहा, "मैंने सोमवार को जिस विश्वसनीय आरोप की बात की थी उससे जुड़ी जानकारी हमने कई सप्ताह पहले भारत के साथ शेयर की थी। हम भारत के साथ रचनात्मक रूप से काम करना चाहते हैं। हमें उम्मीद है कि वे हमारे साथ जुड़ेंगे ताकि हम इस बेहद गंभीर मामले की तह तक पहुंच सकें।"

Latest Videos

ट्रूडो ने हरदीप सिंह निज्जर हत्याकांड में भारत के हाथ होने के लगाए हैं आरोप

दरअसल, बीते सोमवार को कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने संसद में जून में हुई खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के मामले में भारत पर गंभीर आरोप लगाए थे। उन्होंने कहा था कि कनाडाई जांच एजेंसी को इस हत्याकांड में भारतीय एजेंटों के हाथ होने की जानकारी मिली है। भारत ने इस आरोप को खारिज कर दिया था और कहा था कि यह 'बेतुका' और 'प्रेरित' है।

खराब हो गए हैं भारत-कनाडा के रिश्ते

जस्टिन ट्रूडो द्वारा आरोप लगाए जाने के बाद से भारत और कनाडा के रिश्ते बेहद खराब हो गए हैं। सोमवार को ही कनाडा ने एक भारतीय राजनयिक को निकाल दिया था। इसके जवाब में भारत ने भी कनाडा के एक राजनयिक को देश छोड़ने का आदेश दे दिया। इतना ही नहीं भारत ने आगे बढ़कर कनाडा के नागरिकों के लिए भारत का वीजा बंद कर दिया है।

यह भी पढ़ें- बेटे से पहले बाप ने भी भारत के साथ बिगाड़े थे कनाडा के संबंध, जानें क्यों हैं ट्रूडो के भारत के साथ कठिन रिश्ते?

खालिस्तान टाइगर फोर्स का प्रमुख था हरदीप सिंह निज्जर

हरदीप सिंह निज्जर की हत्या इसी साल जून में कनाडा के सरे में एक गुरुद्वारा के बाहर गोली मारकर की गई थी। निज्जर वांटेड आतंकी था। वह प्रतिबंधित संगठन खालिस्तान टाइगर फोर्स (केटीएफ) का प्रमुख था।

Share this article
click me!

Latest Videos

'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान
महाराष्ट्र के चुनावों में अडानी का बहुत बड़ा हाथ था उसने चुनावों में BJP की मदद की: खड़गे
योगी सरकार और BJP के ख़िलाफ़ जमकर दहाड़े AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह
कांग्रेस के कार्यक्रम में राहुल गांधी का माइक बंद ऑन हुआ तो बोले- मुझे बोलने से कोई नहीं रोक सकता
संभल हिंसा पर कांग्रेस ने योगी और मोदी सरकार पर साधा निशाना