India Canada Row: कनाडा को क्यों अपडेट करनी पड़ी एडवाइजरी, अब नागरिकों से क्या कहा

Published : Sep 26, 2023, 09:45 AM IST
Indian Supporter in Canada Toronto

सार

भारत और कनाडा के बीच जारी तनाव के बीच कनाडा ने भारत में रहने वाले अपने नागरिकों को फिर से सचेत किया है। कनाडा ने पहले जारी एडवाइजरी को अपडेट किया और कहा कि सभी को सतर्क रहने की जरूरत है। 

India Canada Row. भारत और कनाडा के बीच तनाव जारी है। कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो के आधारहीन आरोपों के बाद से ही दोनों देशों के संबंधों में खटास आई। कनाडा ने भारत में रहने वाले अपने नागरिकों के लिए जारी एडवाइजरी अपडेट की है और उन्हें सचेत रहने के लिए कहा है। वहीं भारत ने भी इससे पहले कनाडा में रहने वाले भारतीय नागरिकों और स्टूडेंट्स के लिए एडवाइजरी जारी की थी। भारत ने एक कदम आगे बढ़ाते हुए कनाडा के वीजा को भी अस्थाई तौर पर रद्द कर दिया है।

कनाडा ने क्यों अपडेट की एडवाइजरी

कनाडा सरकार ने सोशल मीडिया पर पर कनाडा के खिलाफ गुस्से को देखते हुए एडवाइजरी को अपडेट किया है। सरकार ने सभी कनाडाई नागरिकों से ज्यादा सतर्क रहने के लिए कहा है। भारत और कनाडा के बीच संबंधों में तनाव की शुरूआत तब हुई, जब पीएम ट्रूडो ने कहा कि खालिस्तानी नेता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारत सरकार का हाथ है। इसके साथ ही कनाडा ने एक वरिष्ठ भारतीय राजनयिक को निष्कासित कर दिया। इसके बाद भारत ने भी कनाडा हाई कमिश्नर को देश से निष्कासित कर दिया।

श्रीलंका के विदेश मंत्री ने कनाडा को लेकर क्या कहा

भारत-कनाडा विवाद पर श्रीलंका के विदेश मंत्री अली साबरी ने कहा कि कुछ आतंकवादियों को कनाडा में सुरक्षित ठिकाना मिल गया है। कनाडाई पीएम के पास कोई सबूत नहीं है, इसके बावजूद अपमानजनक आरोप लगाने का यह तरीका गलत है। उन्होंने श्रीलंका के लिए भी ऐसा किया है। वे कह चुके हैं कि श्रीलंका में नरसंहार हुआ है। यह भयानक और सरासर झूठ है। हर कोई जानता है कि हमारे देश में कोई नरसंहार नहीं हुआ। मुझे आश्चर्य नहीं है कि कभी-कभी पीएम ट्रूडो अपमानजनक और अप्रमाणित आरोपों के साथ सामने आते हैं।

यह भी पढ़ें

India-Canada Row: श्रीलंका के विदेश मंत्री बोले-'कुछ आतंकवादियों को कनाडा में मिलता है सुरक्षित ठिकाना'

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Pakistan: मुनीर को मिली 'असीम' ताकत, बने पाकिस्तान के पहले चीफ ऑफ डिफेंस फोर्सेस
पुतिन एयरपोर्ट पर उतरे, PM मोदी ने किया ऐसा स्वागत… रूस हुआ हैरान!