India Canada Row: कनाडा को क्यों अपडेट करनी पड़ी एडवाइजरी, अब नागरिकों से क्या कहा

भारत और कनाडा के बीच जारी तनाव के बीच कनाडा ने भारत में रहने वाले अपने नागरिकों को फिर से सचेत किया है। कनाडा ने पहले जारी एडवाइजरी को अपडेट किया और कहा कि सभी को सतर्क रहने की जरूरत है।

 

India Canada Row. भारत और कनाडा के बीच तनाव जारी है। कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो के आधारहीन आरोपों के बाद से ही दोनों देशों के संबंधों में खटास आई। कनाडा ने भारत में रहने वाले अपने नागरिकों के लिए जारी एडवाइजरी अपडेट की है और उन्हें सचेत रहने के लिए कहा है। वहीं भारत ने भी इससे पहले कनाडा में रहने वाले भारतीय नागरिकों और स्टूडेंट्स के लिए एडवाइजरी जारी की थी। भारत ने एक कदम आगे बढ़ाते हुए कनाडा के वीजा को भी अस्थाई तौर पर रद्द कर दिया है।

कनाडा ने क्यों अपडेट की एडवाइजरी

Latest Videos

कनाडा सरकार ने सोशल मीडिया पर पर कनाडा के खिलाफ गुस्से को देखते हुए एडवाइजरी को अपडेट किया है। सरकार ने सभी कनाडाई नागरिकों से ज्यादा सतर्क रहने के लिए कहा है। भारत और कनाडा के बीच संबंधों में तनाव की शुरूआत तब हुई, जब पीएम ट्रूडो ने कहा कि खालिस्तानी नेता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारत सरकार का हाथ है। इसके साथ ही कनाडा ने एक वरिष्ठ भारतीय राजनयिक को निष्कासित कर दिया। इसके बाद भारत ने भी कनाडा हाई कमिश्नर को देश से निष्कासित कर दिया।

श्रीलंका के विदेश मंत्री ने कनाडा को लेकर क्या कहा

भारत-कनाडा विवाद पर श्रीलंका के विदेश मंत्री अली साबरी ने कहा कि कुछ आतंकवादियों को कनाडा में सुरक्षित ठिकाना मिल गया है। कनाडाई पीएम के पास कोई सबूत नहीं है, इसके बावजूद अपमानजनक आरोप लगाने का यह तरीका गलत है। उन्होंने श्रीलंका के लिए भी ऐसा किया है। वे कह चुके हैं कि श्रीलंका में नरसंहार हुआ है। यह भयानक और सरासर झूठ है। हर कोई जानता है कि हमारे देश में कोई नरसंहार नहीं हुआ। मुझे आश्चर्य नहीं है कि कभी-कभी पीएम ट्रूडो अपमानजनक और अप्रमाणित आरोपों के साथ सामने आते हैं।

यह भी पढ़ें

India-Canada Row: श्रीलंका के विदेश मंत्री बोले-'कुछ आतंकवादियों को कनाडा में मिलता है सुरक्षित ठिकाना'

Share this article
click me!

Latest Videos

SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय
कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल