
India-Canada Row. श्रीलंका के विदेश मंत्री ने भारत कनाडा संबंधों कहा कि कुछ आतंकवादियों को कनाडा में सुरक्षित ठिकाना मिलता है, जिसकी वजह से वे कनाडा में रहकर आतंकी गतिविधियां संचालित करते हैं। अली साबरी ने कनाडाई पीएम के बयान पर कहा कि बिना किसी साक्ष्य के ऐसे आरोप लगाना सही नहीं है।
श्रीलंका के विदेश मंत्री ने क्या कहा
भारत-कनाडा विवाद पर श्रीलंका के विदेश मंत्री अली साबरी ने कहा कि कुछ आतंकवादियों को कनाडा में सुरक्षित ठिकाना मिल गया है। कनाडाई पीएम के पास कोई सबूत नहीं है, इसके बावजूद अपमानजनक आरोप लगाने का यह तरीका गलत है। उन्होंने श्रीलंका के लिए भी ऐसा किया है। वे कह चुके हैं कि श्रीलंका में नरसंहार हुआ है। यह भयानक और सरासर झूठ है। हर कोई जानता है कि हमारे देश में कोई नरसंहार नहीं हुआ। मुझे आश्चर्य नहीं है कि कभी-कभी पीएम ट्रूडो अपमानजनक और अप्रमाणित आरोपों के साथ सामने आते हैं।
भारत के मछुआरों को लेकर क्या बोले अली साबरी
एजेंसी से बातचीत के दौरान श्रीलंका के विदेश मंत्री ने भारत और श्रीलंका के बीच मुछुआरों के मुद्दे को लेकर कहा कि हम बैठकर इस मसले पर चर्चा करेंगे। भारत और श्रीलंका का इतिहास रहा है कि वे कई बार बैठकर अपने मुद्दों पर चर्चा कर चुके हैं। हम किसी परिवार की तरह मिलते हैं और बातचीत के माध्यम से समस्याओं का हल ढूंढते हैं।
श्रीलंका के विदेश मंत्री ने कहा कि हमें पूरा विश्वास है कि हम आपसी मुद्दों का बातचीत से हल कर लेंगे। यह भारत और श्रीलंका दोनों के हित में है। हमारे उपर मछुआरा कम्यूनिटी का भी दबाव है क्योंकि यही उनकी आजीविका का साधन है। हम इसे पूरी तरह से ठीक कर लेंगे।
यह भी पढ़ें
कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने किया ऐसा कांड कि शर्म से झुकाना पड़ा सिर, मांगनी पड़ी माफी
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।