India-Canada Row: श्रीलंका के विदेश मंत्री बोले-'आतंकवादियों को कनाडा में मिलता है सुरक्षित ठिकाना'

भारत और कनाडा के बीच जारी तनाव पर श्रीलंका के विदेश मंत्री ने बड़ा बयान दिया है। श्रीलंकाई विदेश मंत्री अली साबरी ने साफ तौर पर कहा कि कनाडा में आतंकवादियों को सुरक्षित ठिकाना मिलता है।

 

Manoj Kumar | Published : Sep 26, 2023 3:41 AM IST / Updated: Sep 26 2023, 09:16 AM IST

India-Canada Row. श्रीलंका के विदेश मंत्री ने भारत कनाडा संबंधों कहा कि कुछ आतंकवादियों को कनाडा में सुरक्षित ठिकाना मिलता है, जिसकी वजह से वे कनाडा में रहकर आतंकी गतिविधियां संचालित करते हैं। अली साबरी ने कनाडाई पीएम के बयान पर कहा कि बिना किसी साक्ष्य के ऐसे आरोप लगाना सही नहीं है।

श्रीलंका के विदेश मंत्री ने क्या कहा

भारत-कनाडा विवाद पर श्रीलंका के विदेश मंत्री अली साबरी ने कहा कि कुछ आतंकवादियों को कनाडा में सुरक्षित ठिकाना मिल गया है। कनाडाई पीएम के पास कोई सबूत नहीं है, इसके बावजूद अपमानजनक आरोप लगाने का यह तरीका गलत है। उन्होंने श्रीलंका के लिए भी ऐसा किया है। वे कह चुके हैं कि श्रीलंका में नरसंहार हुआ है। यह भयानक और सरासर झूठ है। हर कोई जानता है कि हमारे देश में कोई नरसंहार नहीं हुआ। मुझे आश्चर्य नहीं है कि कभी-कभी पीएम ट्रूडो अपमानजनक और अप्रमाणित आरोपों के साथ सामने आते हैं।

भारत के मछुआरों को लेकर क्या बोले अली साबरी

एजेंसी से बातचीत के दौरान श्रीलंका के विदेश मंत्री ने भारत और श्रीलंका के बीच मुछुआरों के मुद्दे को लेकर कहा कि हम बैठकर इस मसले पर चर्चा करेंगे। भारत और श्रीलंका का इतिहास रहा है कि वे कई बार बैठकर अपने मुद्दों पर चर्चा कर चुके हैं। हम किसी परिवार की तरह मिलते हैं और बातचीत के माध्यम से समस्याओं का हल ढूंढते हैं।

 

 

श्रीलंका के विदेश मंत्री ने कहा कि हमें पूरा विश्वास है कि हम आपसी मुद्दों का बातचीत से हल कर लेंगे। यह भारत और श्रीलंका दोनों के हित में है। हमारे उपर मछुआरा कम्यूनिटी का भी दबाव है क्योंकि यही उनकी आजीविका का साधन है। हम इसे पूरी तरह से ठीक कर लेंगे।

यह भी पढ़ें

कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने किया ऐसा कांड कि शर्म से झुकाना पड़ा सिर, मांगनी पड़ी माफी

Share this article
click me!