कनाडा ने भारत में रहने वाले अपने नागरिकों के लिए जारी की ट्रैवल एडवाइजरी, कहा- रहें सचेत

कनाडा ने भारत में रहने वाले अपने नागरिकों के लिए ट्रैवल एजवाइजरी जारी की है। इसमें कहा गया है कि वे बहुत अधिक सतर्क रहें। बेंगलुरु, चंडीगढ़ और मुंबई में रहने वालों को अधिक ध्यान रखने को कहा गया है।

नई दिल्ली। भारत में रहने वाले अपने नागरिकों के लिए कनाडा ने ट्रैवल एडवाइजरी अपडेट किया है। इसमें कहा गया है कि वे बहुत अधिक सतर्कता बरतें। कनाडा ने भारत से अपने 41 राजनयिकों को बुलाने के कुछ देर बाद यह कदम उठाया है।

कनाडा द्वारा जारी एडवाइजरी में कहा गया है, "देश भर में आतंकवादी हमलों के खतरे के कारण भारत में उच्च स्तर की सावधानी बरतें। कनाडा और भारत में हाल के घटनाक्रमों के संदर्भ में पारंपरिक मीडिया और सोशल मीडिया पर कनाडा के प्रति विरोध प्रदर्शन और नकारात्मक भावनाएं हैं। कनाडा विरोधी प्रदर्शनों सहित अन्य प्रदर्शन हो सकते हैं। इस दौरान कनाडाई लोगों को धमकी या उत्पीड़न का शिकार होना पड़ सकता है। दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में आप लो प्रोफाइल रखें। अजनबियों के साथ अपनी व्यक्तिगत जानकारी शेयर नहीं करें।"

Latest Videos

कनाडा ने रोकी दूतावासों में व्यक्तिगत सेवाएं

इससे पहले कनाडा ने भारत से 41 राजनयिकों और उनके परिवार के लोगों को बुलाने की जानकारी दी। भारत सरकार ने इसके लिए शुक्रवार तक का समय दिया था और कहा था कि अगर राजनयिक नहीं बुलाए गए तो उनकी सुरक्षा वापस ले ली जाएगी।

कनाडा ने मुंबई, चंडीगढ़ और बेंगलुरु में अपने वाणिज्य दूतावासों में सभी व्यक्तिगत सेवाओं को रोक दिया है। कनाडा ने इन तीन शहरों में रहने वाले अपने नागरिकों से सावधानी बरतने को कहा है। उसने कहा है कि भारत में सभी कनाडाई नागरिक सहायता की आवश्यकता होने पर नई दिल्ली में उच्चायोग से संपर्क करें।

यह भी पढ़ें- डेडलाइन खत्म होने से पहले कनाडा ने 41 राजनयिकों को वापस बुलाया, विदेश मंत्री ने भारत को लेकर कहीं ये बातें

निज्जर हत्याकांड के बाद से भारत-कनाडा के बीच है तनाव

बता दें कि कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया राज्य के सरे में 18 जून को खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने हत्याकांड में भारत के एजेंटों के शामिल होने के आरोप लगाए हैं। इसके बाद से दोनों देशों के रिश्ते खराब हैं। भारत ने कनाडा के नागरिकों के लिए वीजा बंद कर दिया है।

यह भी पढ़ें- जस्टिन ट्रडो की अकड़ से बढ़ेगी भारतीयों की मुसीबत, अब आसान नहीं होगा Canada का वीजा

Share this article
click me!

Latest Videos

पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
फर्स्ट टाइम तिरुपति बालाजी के दरबार पहुंचे Arvind Kejriwal, बताया क्या मांगी खास मन्नत
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल