इजराइल से ग्राउंड रिपोर्टः भारतीय बुजुर्ग ने हमास को बताया राक्षस से ज्यादा हैवान, कहा- मोदी को थैंक्स बोलना

इजराइल और हमास के बीच जारी युद्ध में दोनों तरफ से हजारों लोगों की मौतें हो चुकी हैं। हमास के आतंकवादियों के हमसे पर इजराइल ने पलटवार किया है और अभी तक जंग जारी है।

 

Israes War  Report. बीते 7 अक्टूबर 2023 को हमास के आतंकियों मे इजराइल पर बड़ा हमला किया और हजारों लोगों की मौत हो गई। इस हमले के दौरान हमास आतंकियों ने किस बर्बर तरीके से लोगों पर कहर बरपाया, वह पूरी दुनिया को परेशान करने वाला है। इजराइल से इस ग्राउंड रिपोर्ट में भारतीय मूल के बुजुर्ग ने जो कहानी सुनाई, वह बेहद खतरनाक है।

मुंबई के रहने वाले बुजुर्ग ने बताई कहानी

Latest Videos

मुंबई के रहने वाले हारून और जूली ने 7 अक्टूबर को हुए हमास के हमले की कहानी बताई। हारून ने कहा कि 'मैं मुंबई के भायखला से 1968 में यहां आया। 7 अक्टूबर को जिस दिन हमला हुआ, हम सड़क के उस पार नमाज के लिए पहुंचे थे। हम अंदर थे और बाहर रॉकेट गिरा। उस दिन हमार सिबगात खोरा त्योहार भी था।' बुजुर्ग ने आगे बताया कि 'उस दिन उन्होंने जो किया, वह भयावह था। बच्चों को मारना, लड़कियों का रेप करना, सिर कलम करना, यह कौन सी लड़ाई है। महायुद्ध में भी ऐसा कभी नहीं हुआ'। शेर भी शिकार करता है तो देखता है कि बच्चा है कि बड़ा लेकिन हमास के लोगों ने बेहद बर्बर तरीके से बच्चों और महालाओं को मारा'

महिला ने कहा कि वे आदमी नहीं राक्षस हैं

महिला जूली ने बताया कि 'मेरी मां घर में अकेली थी, जह हमने सायरन सुनी तो उन्हें फोन किया कि मम्मी तुम बाहर जाओ, वह जैसे ही बाहर निकलीं, बम गिरा, भगवान ने उन्हें बचा लिया।' जूली ने आगे कहा कि 'मेरे हसबैंड और दो बेटे आर्मी में हैं। मेरी दोनों बेटियां डिफेंस में काम करती हैं। हम यह इसलिए कर रहे क्योंकि शांति चाहते हैं लेकिन वे (हमास) ऐसा नहीं चाहते तो हम क्या करेंगे। वे राक्षस से भी बुरे हैं, राक्षस भी बच्चो को छोड़ देता है लेकिन हमास के लोग इंसानियत को खत्म करना चाहते हैं। जो लोग पार्टी कर रहे थे, उनका सर काटना, लड़कियों का रेप करना, यह कौन करता है। आप इस तरह से समझिए कि जो हाल कश्मीर का है, जैसे पाकिस्तान जबरदस्ती करता है, ऐसा ही हाल गाजा का भी है। कश्मीर हिंदुस्तान का है। मोदी जी हमारा सपोर्ट करते हैं, उनको मेरा नमस्कार, हम वोटिंग के लिए भारत आएंगे। मोदी जी हमें चाहिए।'

बुजुर्ग ने बताई हमास के दहशत की दास्तां

मुंबई से इजराइल पहुंचे बुजुर्ग ने बताया कि 'हमने बड़ी लड़ाईयां देखी लेकिन इस बार हमास ने जो किया वह किसी ने नहीं सोचा था। 3 साल के बच्चे का गला काट दिया। वहां के लोग यहां आते हैं, काम करते हैं पैसा मिलता है। हम उन्हें खाना पानी और रहने को जगह देते हैं लेकिन वे हमे क्या देते हैं, यही मारकाट। अब बहुत हो चुका है।' उन्होंने ने आगे कहा कि 'हम शांति से रहना चाहते हैं लेकिन वे हमें मिटाने की कोशिश करते हैं। वे नहीं चाहते कि हम लोग यहां रहें। इजराइल इसका जवाब दे रहा है और उन्होंने जो किया, वह बहुत ही भयानक है। आप भारत से आए मिलकर बहुत खुशी हुई। मैं भारत के लोगों से कहना चाहूंगा कि यहां आएं, कोई डर नहीं है। दो-तीन महीने में सब शांत हो जाएगा।'

यहां देखें पूरी बातचीत

यह भी पढ़ें

दुश्मनों से इजरायल की रक्षा कर रही अमेरिकी नौ सेना, यमन के क्रूज मिसाइल को हवा में उड़ाया

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Delhi Election 2025 से पहले आम आदमी पार्टी के खिलाफ कांग्रेस ने खोला मोर्चा, शीशमहल पर भी उठाए सवाल
Arvind Kejriwal की Sanjeevani Yojana और Mahila Samman Yojana पर Notice जारी, क्या है मामला
ऐसा क्या बोले राजनाथ सिंह सभा में लगने लगे 'योगी बाबा' के नारे #Shorts #rajnathsingh
Shimla Snowfall: शिमला में बर्फ ही बर्फ, नजारे ऐसे की चौंक जाएंगे आप #Shorts
Delhi Election 2025 से पहले आतिशी के खिलाफ हो रही बड़ी साजिश #Shorts