इजराइल हमास युद्ध के बीच कई ऐसे वीडियो सामने आ रहे हैं, जो परेशान करने वाले हैं। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
Israel Hamas War. इजराइल और हमास के बीच जारी युद्ध में अब तक हजारों लोगों की मौतें हो चुकी हैं। हमास के आतंकियों ने बीचे 7 अक्टूबर को इजराइल पर चौतरफा हमला किया और आम नागरिकों, बच्चों और महिलाओ को निशाना बनाया। ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक इजराइली पिता अपनी बेटी को लेकर कार से उतरकर भागता दिख रहा है। उसके पीछे हमास के आतंकवादी हथियारों से लैस पीछा कर रहे हैं। यह वीडियो परेशान करने वाला है और सोशल मीडिया पर वायरल है।
वायरल वीडियो में क्या है
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि हमास के आतंकवादी दो एसयूवी से एक कार का पीछा कर रहे हैं। इस कार में एक इजराइली पिता है, जो अपनी बेटी के साथ ट्रैवल कर रहा है। आतंकियों से बचने के लिए वह पिता कार को बीच सड़क पर ही छोड़ देता है और पार्क की तरफ बदहवाश होकर बेटी को गोद में लेकर भागता है। फिर वहां हमास के आतंकी आते हैं और कार को खाली देखकर दूसरी तरफ चले जाते हैं। हालांकि वीडियो में यह नहीं दिखाया गया है कि वह बच्ची और पिता की जान बची या नहीं लेकिन दहशत भरा यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ है।
7 अक्टूबर 2023 को हमास ने किया हमला
फिलीस्तीन के हमास आतंकियों ने बीते 7 अक्टूबर को इजराइल पर हमला किया। आतंकियों ने एक तरफ करीब 5000 रॉकेट दागकर इजराइल में दशहत फैलाने का काम किया। वहीं, दूसरी तरह आतंकवादी गाड़ियों से इजराइल में घुसे और लोगों पर गोलियां बरसाईं। हमास आतंकियों ने म्यूजिक फेस्टिवल वेन्यू पर हमला करके सभी 260 लोगों को मार डाला। इस घटना के बाद इजराइल ने भी हमास के ठिकानों पर बमबारी शुरू कर दी। यह लड़ाई और बढ़ती ही जा रही है। इजराइल लगातार बमबारी कर रहा है।
यह भी पढ़ें
दुश्मनों से इजरायल की रक्षा कर रही अमेरिकी नौ सेना, यमन के क्रूज मिसाइल को हवा में उड़ाया