कनाडा की संसद में खलिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर के सम्मान में 'मोमेंट ऑफ साइलेंस' मनाया गया। इस दौरान एक मिनट का मौन रखकर निज्जर की मौत की एक वर्ष की पुण्यतिथि मनाई गई।
वर्ल्ड न्यूज। खलिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की मौत को एक साल हो गए हैं। ऐसे में कनाडा की संसद ने मंगलवार को हाउस ऑफ कॉमन्स में एक मिनट का मौन रखकर खालिस्तानी अलगाववादी-आतंकवादी निज्जर की पुण्य तिथि मनाई। इस दौरान संसद के सभी सदस्यों ने खड़े होकर मौन रखा कर निज्जर को श्रद्धांजलि दी।
कनाडा ने हाउस ऑप कॉमन्स में रखा मौन
हरदीप सिंह निज्जर की हत्या की की पहली पुण्य तिथि पर कनाडा की संसद ने मंगलवार को हाउस ऑफ कॉमन्स में एक पल के लिए मौन रखा। इस दौरान संदस के सभी सदस्यों ने खड़े होकर मोमेंट ऑफ साइलेंस मनाया। खालिस्तान टाइगर फोर्स (KTF) के प्रमुख हरदीप सिंह निज्जर की 18 जून 2023 की तीन लोगों ने एक पार्किंग स्थल पर तीन लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। भारत सरकार ने निज्जर को गैरकानूनी गतिविधियां में लिप्त आतंकवादियों की सूची में डाल रखा था।
खुले तौर पर कनाडा करता है समर्थन
ड्रग मनी और अधिकारियों की माने निज्जर को मोमेंट ऑफ साइलेंस देना कोई आश्चर्य की बात नहीं है। कनाडाई खुले तौर पर खालिस्तानी समूहों का समर्थन करते हैं। और ड्रग मनी और हथियारों की तस्करी से मिलने वाली आय का प्रयोग भारत पर हमला करने और भारतीय युवाओं को कट्टरपंथी बनाने के लिए करते हैं। निज्जर बब्बर खालसा का सहयोगी होने के साथ भारत में होने वाली आतंकी गतिविधियों में शामिल था।
निज्जर की हत्या भारत का हाथ होने का आरोप
निज्जर की मौत और कनाडा के आरोप कि हत्या में भारतीय अधिकारी शामिल थे। इन आरोपों ने ओटावा और नई दिल्ली के बीच संबंधों में तनाव फैला दिया है। भारत हमेशा से कह रहा है कि कनाडा की धरती से सक्रिय खलिस्तानी समर्थक तत्वों को छूट दी जा रही जिसे बंद किया जाना चाहिए।