कनाडाई संसद ने खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर को किया सम्मानित, 'मोमेंट ऑफ साइलेंस' मनाया

Published : Jun 19, 2024, 11:15 AM ISTUpdated : Jun 19, 2024, 12:46 PM IST
Nijjar  3.jpg

सार

कनाडा की संसद में खलिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर के सम्मान में 'मोमेंट ऑफ साइलेंस' मनाया गया। इस दौरान एक मिनट का मौन रखकर निज्जर की मौत की एक वर्ष की पुण्यतिथि मनाई गई। 

वर्ल्ड न्यूज। खलिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की मौत को एक साल हो गए हैं। ऐसे में कनाडा की संसद ने मंगलवार को हाउस ऑफ कॉमन्स में एक मिनट का मौन रखकर खालिस्तानी अलगाववादी-आतंकवादी निज्जर की पुण्य तिथि मनाई। इस दौरान संसद के सभी सदस्यों ने खड़े होकर मौन रखा कर निज्जर को श्रद्धांजलि दी। 

कनाडा ने हाउस ऑप कॉमन्स में रखा मौन
हरदीप सिंह निज्जर की हत्या की की पहली पुण्य तिथि पर कनाडा की संसद ने मंगलवार को हाउस ऑफ कॉमन्स में एक पल के लिए मौन रखा। इस दौरान संदस के सभी सदस्यों ने खड़े होकर मोमेंट ऑफ साइलेंस मनाया। खालिस्तान टाइगर फोर्स (KTF) के प्रमुख हरदीप सिंह निज्जर की 18 जून 2023 की तीन लोगों ने एक पार्किंग स्थल पर तीन लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। भारत सरकार ने निज्जर को गैरकानूनी गतिविधियां में लिप्त आतंकवादियों की सूची में डाल रखा था। 

खुले तौर पर कनाडा करता है समर्थन 
ड्रग मनी और अधिकारियों की माने निज्जर को मोमेंट ऑफ साइलेंस देना कोई आश्चर्य की बात नहीं है। कनाडाई खुले तौर पर खालिस्तानी समूहों का समर्थन करते हैं। और ड्रग मनी और हथियारों की तस्करी से मिलने वाली आय का प्रयोग भारत पर हमला करने और भारतीय युवाओं को कट्टरपंथी बनाने के लिए करते हैं।  निज्जर बब्बर खालसा का सहयोगी होने के साथ भारत में होने वाली आतंकी गतिविधियों में शामिल था। 

निज्जर की हत्या भारत का हाथ होने का आरोप
निज्जर की मौत और कनाडा के आरोप कि हत्या में भारतीय अधिकारी शामिल थे। इन आरोपों ने ओटावा और नई दिल्ली के बीच संबंधों में तनाव फैला दिया है। भारत हमेशा से कह रहा है कि कनाडा की धरती से सक्रिय खलिस्तानी समर्थक तत्वों को छूट दी जा रही जिसे बंद किया जाना चाहिए।

 

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

रूसी राष्ट्रपति पुतिन की भारत यात्रा से खुश क्यों है अमेरिका और चीन? जानें सबसे बड़ी वजह
तालिबान की क्रूर सज़ा: 80,000 की भीड़ के सामने 13 साल के लड़के ने दी सजा-ए-मौत, लेकिन क्यों?