अमेरिका के टॉप बिजनेसमैन को भारत में निवेश का न्यौता, पीएम मोदी ने टॉप कंपनियों के 42 CEO से की मुलाकात

7 दिवसीय अमेरिका की यात्रा पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को न्यूयॉर्क पहुंचे जहां पर उन्होंने अमेरिकी व्यापारियों से मुलाकात की। यह मुलाकात प्रधानमंत्री मोदी और वर्ल्ड की टॉप कंपनियों के 42 सीईओ के बीच करीब 2 घंटे तक चली। इस दौरान पीएम मोदी ने अमेरिका के प्रमुख बिजनेसमैन को देश में निवेश के लिए आमंत्रित किया।

Asianet News Hindi | Published : Sep 26, 2019 6:04 AM IST / Updated: Sep 26 2019, 11:47 AM IST

न्यूयॉर्क. 7 दिवसीय अमेरिका की यात्रा पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को न्यूयॉर्क पहुंचे जहां पर उन्होंने अमेरिकी व्यापारियों से मुलाकात की। यह मुलाकात प्रधानमंत्री मोदी और वर्ल्ड की टॉप कंपनियों के 42 सीईओ के बीच करीब 2 घंटे तक चली। इस दौरान पीएम मोदी ने अमेरिका के प्रमुख बिजनेसमैन को देश में निवेश के लिए आमंत्रित किया। पीएम ने कहा कि उनकी तकनीक और भारत की प्रतिभा मिलकर दुनिया को बदल सकते हैं और वैश्विक आर्थिक विकास को गति दे सकते हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने निवेशकों के लिए भारत को एक आदर्श गंतव्य बताया है। उन्होंनें कहा कि निवेशकों के लिए 'भारत में एक सुनहरा अवसर' है। बैठक में शामिल बोइंग इंडिया के सीईओ सलील गु्प्ते ने पीएम मोदी के साथ हुई बैठक को शानदार बताया। उन्होंने कहा कि न्यू इंडिया हमारे लिए काफी महत्वपूर्ण है। हम विकास के अवसर का हिस्सा बनने के लिए भारत में अधिक कुशल लोगों की ओर देख रहे हैं। गुप्ते ने कहा कि कॉरपोरेट टैक्स में कटौती से हम बहुत खुश हैं और ये पहल भारत को एक महत्वपूर्ण निवेश गंतव्य बना रही है। उन्होंने कहा कि मेक इन इंडिया के लिए अमेरिकी कंपनियां बहुत दिलचस्पी ले रही हैं और इसके लिए पीएम मोदी सही चीजें कर रहे हैं।

Latest Videos

Share this article
click me!

Latest Videos

भाजपा सरकार बनने के बाद झारखंड के युवाओं की नौकरी घुसपैठिए नहीं खा पाएंगे : अमित शाह
Maharashtra Election 2024: Amit Shah ने जारी किया BJP का घोषणा पत्र, किसान-महिलाओं और रोजगार पर फोकस
अमित शाह ने दिया उद्धव ठाकरे को टास्क, क्या राहुल गांधी से करवा पाएंगे ये काम
CM Yogi Adityanath ने बताई सपा के PDA की नई परिभाषा #Shorts
Maharashtra Election 2024: Owaisi ने PM Modi के एक है तो सेफ है पर दिया करारा जवाब