दक्षिण सोमालिया के होटल में कार बम विस्फोट, 9 की मौत, अल-शबाब ने ली जिम्मेदारी

Published : Oct 24, 2022, 02:02 PM IST
दक्षिण सोमालिया के होटल में कार बम विस्फोट, 9 की मौत, अल-शबाब ने ली जिम्मेदारी

सार

दक्षिणी सोमालिया के किसमायो में एक होटल में हुए कार बम ब्लास्ट में नौ लोग मारे गए और 47 घायल हो गए। आतंकी संगठन अल-शबाब ने हमले की जिम्मेदारी ली है। आत्मघाती हमलावर सहित सभी चार हमलावर मारे गए। 

किसमायो। दक्षिणी सोमालिया के किसमायो में एक होटल में हुए कार बम ब्लास्ट में रविवार को नौ लोग मारे गए और 47 घायल हो गए। आतंकी संगठन अल-शबाब ने हमले की जिम्मेदारी ली है। अल-शबाब अल-कायदा से जुड़ा हुआ है। इसने पहले राजधानी मोगादिशु और मध्य सोमालिया में हमले किए हैं।

रविवार दोपहर 12:45 बजे आतंकियों ने हमला किया था। एक कार ने होटल के गेट को टक्कर मारी। इसके बाद धमाका हुआ। इस दौरान आतंकियों और सुरक्षा बलों के जवानों के बीच मुठभेड़ भी हुई। हमलावरों के मारे जाने के बाद मुठभेड़ शाम करीब सात बजे समाप्त हुआ। सुरक्षा मंत्री युसूफ हुसैन उस्मान ने संवाददाताओं को बताया कि हताहतों में पास के एक स्कूल से निकलने वाले छात्र भी शामिल हैं। आत्मघाती हमलावर सहित सभी चार हमलावर मारे गए। पहले एक आतंकी ने खुद को उड़ा लिया था। बाकी तीन को सुरक्षा बलों ने मार गिराया।

घटना के प्रत्यक्षदर्शी फरहान हसन ने कहा कि हमले के वक्त मैं होटल के बाहर था। कार में सवार एक आत्मघाती हमलावर ने पहले खुद को उड़ा लिया था। इसके बाद तीन आतंकी होलट के अंदर घुसे। अल-शबाब ने हमले की जिम्मेदारी लेते हुए कहा कि जुबालैंड की संघीय सरकार के सदस्य उस समय होटल में मिल रहे थे।

15 साल से नागरिक और सैन्य ठिकानों पर हमले कर रहा है अल-शबाब 
बता दें कि अल-शबाब 15 साल से सोमालिया की सरकार को उखाड़ फेंकने की कोशिश कर रहा है। यह संगठन नागरिक और सैन्य ठिकानों पर हमले करता रहता है। 2012 में केन्याई बलों द्वारा समर्थित स्थानीय मिलिशिया द्वारा कब्जा किए जाने से पहले किस्मतयो अल-शबाब का गढ़ था।

यह भी पढ़ें- अगले महीने भारत आ सकते हैं सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान, PM नरेंद्र मोदी ने दिया था निमंत्रण

अगस्त में अल-शबाब समूह ने मोगादिशू के हयात होटल पर हमला किया था, जिसमें 21 लोग मारे गए थे और 117 घायल हो गए थे। 2019 में इस आतंकी संगठन ने किस्मतयो के एक होटल पर इसी तरह का हमला किया, जिसमें 26 लोग मारे गए थे और 56 घायल हो गए थे।

यह भी पढ़ें- ब्रिटेन: PM पद की रेस से हटे बोरिस जॉनसन, ऋषि सुनक बने सबसे पसंदीदा प्रत्याशी

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

अलास्का-कनाडा बॉर्डर पर 7.0 मैग्नीट्यूड का भूकंप, 20+आफ्टरशॉक्स का अलर्ट-क्या और झटके आएंगे?
पति दिल्ली में कर रहा दूसरी शादी की तैयारी-पाकिस्तानी निकिता ने PM मोदी से मांगा इंसाफ