अमेरिकी राष्ट्रपति के काफिले की कार से टकराई तेज रफ्तार गाड़ी, बाइडेन सुरक्षित

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) की सुरक्षा में चूक हुई है। उनके काफिले की कार को एक तेज रफ्तार कार ने टक्कर मारी। जो बाइडेन और उनकी पत्नी जिल बाइडेन सुरक्षित हैं।

 

वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) के काफिले की कार से एक तेज रफ्तार कार की टक्कर हुई है। घटना रविवार रात डेलावेयर के विलमिंगटन में घटी। टक्कर के वक्त बारिश हो रही थी। बाइडेन अपने अभियान मुख्यालय के दौरे के बाद निकले थे। वे सुरक्षाकर्मियों के साथ अपने SUV की ओर बढ़ रहे थे तभी टक्कर की आवाज आई।

सफेद रंग की एक सेडान कार ने सड़क पर खड़ी बाइडेन के काफिले की SUV को टक्कर मारी थी। टक्कर की आवाज सुनकर बाइडेन चौंक गए थे। उन्हें उनकी कार में ले जाया गया। कार में पहले से उनकी पत्नी बैठी थीं। इसके बाद दोनों को टक्कर वाली जगह से दूर ले जाया गया।

Latest Videos

 

 

यूएस सीक्रेट सर्विस की कार को मारी टक्कर

व्हाइट हाउस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार विलमिंगटन शहर में टक्कर के वक्त बाइडेन अपनी पुनर्निर्वाचन टीम के सदस्यों के साथ भोजन करने के बाद निकले थे। बाइडेन प्रचार ऑफिस से अपनी SUV की ओर जा रहे थे। इसी दौरान एक तेज रफ्तार सेडान कार ने राष्ट्रपति की सुरक्षा करने वाले यूएस सीक्रेट सर्विस की एक कार को टक्कर मार दी। इस कार का इस्तेमाल राष्ट्रपति के निकलने के दौरान चौराहों को बंद करने के लिए किया जा रहा था।

 

 

सेडान कार के ड्राइवर ने की भागने की कोशिश

टक्कर के बाद सेडान कार के ड्राइवर ने भागने की कोशिश की। वह कार लेकर भाग पाता इससे पहले ही अमेरिकी सीक्रेट सर्विस के जवानों ने उसे घेर लिया। कार के ड्राइवर पर सुरक्षाकर्मियों ने पिस्टल तान दिया। इसके बाद ड्राइवर अपने दोनों हाथ ऊपर उठाकर सरेंडर की मुद्रा में कार से बाहर आया। उसे हिरासत में लिया गया है।

Share this article
click me!

Latest Videos

महाराष्ट्र में ऐतिहासिक जीत के बाद BJP कार्यालय पहुंचे PM Modi । Maharashtra Election Result
Maharashtra Election Result: जीत के बाद एकनाथ शिंदे का आया पहला बयान
Maharashtra Jharkhand Election Result: रुझानों के साथ ही छनने लगी जलेबी, दिखी जश्न पूरी तैयारी
'मैं आधुनिक अभिमन्यु हूं...' ऐतिहासिक जीत पर क्या बोले देवेंद्र फडणवीस । Maharashtra Election 2024
Sishamau By Election Result: जीत गईं Naseem Solanki, BJP के Suresh Awashthi ने बताई हार की वजह