इमरान खान के आरोपों को भारत ने नकारा, 23 जून को 26/11 के मास्टरमाइंड हाफिज सईद के घर हुआ था ब्लास्ट

भारत ने मुंबई हमले 26/11 के मास्टरमाइंड आतंकवादी सरगना हाफिज सईद के लाहौर के जौहर स्थित घर में 23 जून को हुए बम ब्लास्ट के आरोपों को नकार दिया है। इमरान खान ने इसके पीछे भारत की साजिश बताया था।

इस्लामाबाद. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने हाफिज सईद के घर पर हुए हमले के लिए भारत को दोषी ठहराया है। हालांकि भारत ने ऐसे सभी आरोपों को नकार दिया है। पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार(NSA) मोईद यूसूफ ने दावा किया था कि हमले के पीछे भारत की खुफिया एजेंसी RAW का एक एजेंट है। इसके बाद इमरान खान ने भी कहा कि इस हमल की प्लानिंग और पैसों का इंतजाम भारत ने किया। हालांकि भारत ने इन आरोपों को नकार दिया है।

हमले में 3 लोगों की मौत हुई थी, जबकि 17 घायल हुए थे
23 जून को पाकिस्तान के लाहौर के जौहर कस्बे में मुंबई हमले 26/11 के मास्टरमाइंड आतंकवादी सरगना हाफिज सईद के घर के बाहर ब्लास्ट हुआ था। इसमें 3 लोगों के मारे जाने और 17 लोगों के घायल होने की खबर मिली थी। हाफिज फिलहाल जेल में है। लाहौर पुलिस ने अपनी जांच में बताया था कि ब्लास्ट में 30 किलो विस्फोटक का इस्तेमाल किया गया। इसके बाद भारत पर आरोप लगाए गए। पाकिस्तान के प्रमुख मीडिया ग्रुप डॉन के हवाले से यूसूफ ने आरोप लगाया कि ब्लास्ट की जांच को प्रभावित करने साइबर हमले भी किए गए।

Latest Videos

इमरान खान ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से मांगी मदद
इमरान ने भारत पर आरोप लगाते हुए कहा कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय को इस हरकत के लिए एक्शन लेना चाहिए।

 

This coordination led to identifying the terrorists & their international linkages. Again, planning & financing of this heinous terror attack has links to Indian sponsorship of terrorism against Pak. Global community must mobilise int institutions against this rogue behaviour

 

Share this article
click me!

Latest Videos

कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
फर्स्ट टाइम तिरुपति बालाजी के दरबार पहुंचे Arvind Kejriwal, बताया क्या मांगी खास मन्नत
अब नहीं चलेगा मनमाना बुलडोजर, SC के ये 9 रूल फॉलो करना जरूरी । Supreme Court on Bulldozer Justice
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस