इजराइली सेना के लिए गाजा में घुसना आसान नहीं, चप्पे-चप्पे पर मिलेंगी ये चुनौतियां

इजराइल-हमास के बीच भीषण युद्ध जारी है। अबतक इजराइल की एयरफोर्स ने गाजा की कई प्रमुख इमारतों को बम से उड़ा दिया है। इसके साथ ही अब इजराइल की पैदल सेना गाजा में घुसने की तैयारी कर चुकी है। 

Challanges for Israel Army in Gaza: इजराइल-हमास के बीच भीषण युद्ध जारी है। अबतक इजराइल की एयरफोर्स ने गाजा की कई प्रमुख इमारतों को बम से उड़ा दिया है। इसके साथ ही अब इजराइल की पैदल सेना गाजा में घुसने की तैयारी कर चुकी है। हालांकि, गाजा की संकरी गलियों में हमास के आतंकियों की तलाश इजराइल के लिए इतनी आसान नहीं होगी। आइए जानते हैं क्या हैं वो 5 चुनौतियों जो इजराइली सेना को गाजा में झेलनी पड़ेंगी।

1- इमारतों का मलबा बनेगा इजराइल के लिए मुसीबत

Latest Videos

गाजा में जगह की कमी के चलते इमारतें बेहद घनी हैं। इसके साथ ही वहां की सड़कें संकरी हैं। जिन इमारतों पर इजराइल ने बमबारी की उनका मलबा सड़कों पर बिखरा हुआ है। ऐसे में इस मलबे के चलते बख्तरबंद वाहन (IFV), पैदल सेना से लड़ने वाले वाहन और टैंकों के लिए गाजा में नेविगेट करना और भी मुश्किल हो जाएगा।

2- किसी भी दिशा से स्नाइपर हमले का रिस्क

इजरायली सैनिकों के लिए छोटी-छोटी जगहें बेहद रिस्की होंगी। इसके साथ ही गाजा की इमारतों में घुसने से पहले इजराइली सेना को बेहद सावधानी बरतनी होगी। क्योंकि गाजा पट्टी की छोटी, अंधेरी खिड़कियों वाली ऊंची इमारतों से किसी भी दिशा से स्नाइपर हमले हो सकते हैं।

3- दुश्मन की छोटी टुकड़ियों से सावधान

सीरिया और यूक्रेन में युद्ध से ये सबक मिलता है कि पैदल सेना को एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइलों और रॉकेट चलित ग्रेनेड (RPG) का उपयोग करने वाली छोटी टीमों द्वारा बुरी तरह से नुकसान पहुंचाया गया है। ऐसे में इजराइल की पैदल सेना को भी इस चीज से संभलकर रहना होगा।

4- हेलिकॉप्टर से सैनिकों को उतारना बेहद खतरनाक

गाजा में हेलिकॉप्टरों के साथ सैनिकों को उतारना बेहद जोखिम भरा हो सकता है। क्योंकि हमास के पास मैन-पोर्टेबल एयर डिफेंस सिस्टम (MANPADS) हो सकता है। वहीं, अगर हेलिकॉप्टर बहुत नीचे उड़ते हैं तो रॉकेट चलित ग्रेनेड भी खतरनाक हो सकते हैं। बता दें कि 1993 में मोगादिशू की लड़ाई में घनी आबादी वाले सोमालियाई शहर के ऊपर कम ऊंचाई पर उड़ते वक्त दो अमेरिकी हेलिकॉप्टरों को मार गिराया गया था।

5- इजरायली फोर्स से गाजा के नागरिकों को बचाना बड़ी चुनौती

अगर इजरायली सैनिक गाजा पट्टी में चौतरफा हमले के लिए घुसते हैं तो आम जनता को बचाना एक बड़ी चुनौती होगी। पिछले 15 सालों में पांचवें युद्ध को झेल रहे गाजा के 24 लाख लोगों के लिए खतरा बहुत ज्यादा है। हालांकि, गाजा के लोगों के साथ ही इजरायली फोर्स के लिए भी वहां चुनौतियां कम नहीं हैं।

ये भी देखें : 

इजराइल के खिलाफ एकजुट हुए ये 22 मुस्लिम देश, हमास के सपोर्ट में उठाया ये कदम

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

नोटिस या पूछताछ... आखिर संसद धक्का कांड में Rahul Gandhi पर क्या एक्शन लेगी दिल्ली पुलिस?
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
Inside Story: मंदिर मस्जिद विवाद पर संघ प्रमुख मोहन भागवत ने की टिप्पणी, क्या है पीछे की कहानी