आंखों के सामने हमास आतंकियों ने पापा को गोलियों से भून डाला...वो दृश्य यादकर कांप उठती है मासूम

इजराइल और हमास युद्ध के बादल छंटने के बाद भी यह घटना बच्चों और युवा पीढ़ी के दिमाग पर एक गहरी छाप छोड़ जाएगा। छुट्टियां बिताने आई एक बच्ची के पिता को उसके सामने ही हमास के गुर्गों ने गोलियों से भून डाला था। वह उस दृश्य को याद कर सिहर उठती है।

 

.

वर्ल्ड डेस्क। इजराइल और गाजा के बीच युद्ध सदियों तक एक बुरी याद के रूप में लोगोें के दिमाग में कौंधता रहेगा। यह युद्ध छोटे बच्चों की पूरी पीढ़ी पर एक कभी न भूलने वाली छाप छोड़ जाएगा। इस वॉर में न जाने कितने लोगों को बंधक बना लिया गया, कितने बच्चे को इस लड़ाई में अनाथ छोड़ दिया गया और कई बच्चों को तो अपनी आंखों के सामने ही परिवार को खत्म होते देखना पड़ा। हमास के गुर्गों ने बच्चों के सामने ही उनके माता पिता के सीने में गोलियां दाग दीं।

पीड़ित बच्ची डारिया ने बताई आंखों देखी
ऐसी ही एक बच्ची है डारिया जिसकी आंखों के सामने ही उसके पिता को हमास के आतंकियों ने गोलियों से छलनी कर दिया था। उसके पिता और साथी पर हमास के गुर्गों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं। वह और उसका भाई कंबल के नीचे डर से कांप रहे थे। 

Latest Videos

एक्स पर किए पोस्ट में बताई दिल दहला देने वाली घटना
इजराइल के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट की ओर से एक्स पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में डारिया ने इस खौफनाक वाक्ये के बारे में बताते दिखाया गया है। शनिवार को जब हमास ने 20 मिनट में 5000 रॉकेट दागे और जमीन, हवा और समुद्री रास्ते से भी हमले किए थे। इन हमलों ने इजराइल में तबाही मचा दी। डारिया और उसका भाई लावी रीम के किबुतज में अपने पिता और उनके एक दोस्त से मिलने गए थे जो कि गाजा की सीमा सटा हुआ क्षेत्र था।

पढ़ें हमास से युद्ध के बीच इजराइल को एलन मस्क दे रहे एक चीज, वो भी बिल्कुल FREE

पिता के हाथ में कुल्हाड़ी और चाकू देखा
डारिया का कहना है कि उसके पिता दवीर कराप ने उसे शेल्टर प्लेस पर जाने के लिए जगाया तो उसने उनके हाथों में कुल्हाड़ी और चाकू देखा। जब उसने पापा से पूछा कि इसकी क्या जरूरत तो वह बोले कि इसे अपने पास रखो, कुछ हो जाएगा तो।

मैं सोने के लिए वापस चली गई और जब उठी तो देखा कि उसके पिता कुल्हाड़ी और चाकू ले रहे थे। शेल्टर का दरवाजा खोलकर आतंकियों की ओर भाग रहे थे। आतंकियों ने मेरे पिता को गोली मार दी लेकिन मैं यह नहीं देख सकी कि उनके साथी स्टाव का क्या हुआ। यह मेरी आंखों के सामने हुआ। पापा एक आतंकी को पकड़ने की कोशिश कर रहे थे लेकिन उसने उन्हें गोली मार दी।

Share this article
click me!

Latest Videos

Exclusive: चश्मदीद ने बताया जयपुर अग्निकांड का मंजर, कहा- और भी भयानक हो सकता था हादसा!
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM