आंखों के सामने हमास आतंकियों ने पापा को गोलियों से भून डाला...वो दृश्य यादकर कांप उठती है मासूम

Published : Oct 12, 2023, 05:54 PM ISTUpdated : Oct 12, 2023, 06:25 PM IST
hamas israel war victim 1

सार

इजराइल और हमास युद्ध के बादल छंटने के बाद भी यह घटना बच्चों और युवा पीढ़ी के दिमाग पर एक गहरी छाप छोड़ जाएगा। छुट्टियां बिताने आई एक बच्ची के पिता को उसके सामने ही हमास के गुर्गों ने गोलियों से भून डाला था। वह उस दृश्य को याद कर सिहर उठती है। .

वर्ल्ड डेस्क। इजराइल और गाजा के बीच युद्ध सदियों तक एक बुरी याद के रूप में लोगोें के दिमाग में कौंधता रहेगा। यह युद्ध छोटे बच्चों की पूरी पीढ़ी पर एक कभी न भूलने वाली छाप छोड़ जाएगा। इस वॉर में न जाने कितने लोगों को बंधक बना लिया गया, कितने बच्चे को इस लड़ाई में अनाथ छोड़ दिया गया और कई बच्चों को तो अपनी आंखों के सामने ही परिवार को खत्म होते देखना पड़ा। हमास के गुर्गों ने बच्चों के सामने ही उनके माता पिता के सीने में गोलियां दाग दीं।

पीड़ित बच्ची डारिया ने बताई आंखों देखी
ऐसी ही एक बच्ची है डारिया जिसकी आंखों के सामने ही उसके पिता को हमास के आतंकियों ने गोलियों से छलनी कर दिया था। उसके पिता और साथी पर हमास के गुर्गों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं। वह और उसका भाई कंबल के नीचे डर से कांप रहे थे। 

एक्स पर किए पोस्ट में बताई दिल दहला देने वाली घटना
इजराइल के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट की ओर से एक्स पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में डारिया ने इस खौफनाक वाक्ये के बारे में बताते दिखाया गया है। शनिवार को जब हमास ने 20 मिनट में 5000 रॉकेट दागे और जमीन, हवा और समुद्री रास्ते से भी हमले किए थे। इन हमलों ने इजराइल में तबाही मचा दी। डारिया और उसका भाई लावी रीम के किबुतज में अपने पिता और उनके एक दोस्त से मिलने गए थे जो कि गाजा की सीमा सटा हुआ क्षेत्र था।

पढ़ें हमास से युद्ध के बीच इजराइल को एलन मस्क दे रहे एक चीज, वो भी बिल्कुल FREE

पिता के हाथ में कुल्हाड़ी और चाकू देखा
डारिया का कहना है कि उसके पिता दवीर कराप ने उसे शेल्टर प्लेस पर जाने के लिए जगाया तो उसने उनके हाथों में कुल्हाड़ी और चाकू देखा। जब उसने पापा से पूछा कि इसकी क्या जरूरत तो वह बोले कि इसे अपने पास रखो, कुछ हो जाएगा तो।

मैं सोने के लिए वापस चली गई और जब उठी तो देखा कि उसके पिता कुल्हाड़ी और चाकू ले रहे थे। शेल्टर का दरवाजा खोलकर आतंकियों की ओर भाग रहे थे। आतंकियों ने मेरे पिता को गोली मार दी लेकिन मैं यह नहीं देख सकी कि उनके साथी स्टाव का क्या हुआ। यह मेरी आंखों के सामने हुआ। पापा एक आतंकी को पकड़ने की कोशिश कर रहे थे लेकिन उसने उन्हें गोली मार दी।

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

..तो बूंद-बूंद पानी को तरसेगा पाकिस्तान, जानें क्या है तालिबान का नया प्लान?
इथियोपिया की संसद में हाथ जोड़कर क्या बोले PM Modi? गूंज उठीं तालियां