
Israel Hamas War : इजरायल और हमास के बीच भयंकर जंग जारी है। इस युद्ध में दोनों तरफ से करीब तीन हजार लोगों की मौत हो चुकी है। दुनियाभर के देशों की इस पर नजर है। इस बीच खालिस्तानी आतकंवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू (Gurpatwant Singh Pannu) का एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें वह भारत के खिलाफ फिलिस्तीनियों को भड़का रहा है। वह रामल्ला (Ramallah) में भारत के प्रतिनिधि के कार्यालय को बंद करने के लिए फिलिस्तीन के लोगों को उकसा रहा है।
रामल्ला कहां है
दरअसल, इजराइल और हमास के बीच चल रहे संघर्ष के बीच भारत सरकार के विदेश मंत्रालय ने दिल्ली में चौबीसों घंटे काम करने वाला नियंत्रण कक्ष बनाया है। तेल अवीव और रामल्ला में विशेष आपात हेल्पलाइन नंबर भी चालू किए गए हैं। भारतीयों को वहां से निकालने के लिए ऑपरेशन 'अजय' चलाया जा रहा है। रामल्ला फिलिस्तीन के पास एक शहर है, जहां भारतीय प्रतिनिधि के कार्यालय ने भी 24 घंटे काम करने वाली हेल्पलाइन नंबर शुरू की गई है। इस बीच खालिस्तानी आतंकी पन्नू ने एक वीडियो जारी कर इस जगह पर भारत के कार्यालय को बंद करने की बात कही है।
देखिए खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत पन्नू का वीडियो
गुरपतवंत पन्नू के वीडियो में क्या है
अपने वीडियो में सिख फॉर जस्टिस (SFJ) के गुरपतवंत सिंह पन्नू ने फिलिस्तीनियों को रामल्ला में भारत के प्रतिनिधि कार्यालय को बंद करने के लिए उकसा रहा है। उसने इस वीडियो में 21 अक्टूबर को G7 देशों में भारतीय प्रतिनिधि कार्यालय बंद करने की भी धमकी दी है।
भारत पर इजराइल जैसे हमले की धमकी
बता दें कि दो दिन पहले भी खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू का एक और वीडियो सामने आया था, जिसमें वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इजरायल-फिलिस्तीन युद्ध से सीखने की धमकी दे रहा है। एसएफजे का चीफ पन्नू अपने वीडियो में कह रहा है कि, 'पंजाब से फिलिस्तीन तक अवैध कब्जे वाले लोग प्रतिक्रिया देंगे और हिंसा पैदा कर देंगे। अगर भारत ने पंजाब पर कब्जा जारी रखा तो प्रतिक्रिया दी जाएगी और इसके लिए भारत और पीएम मोदी ही जिम्मेदार होंगे।'
इसे भी पढ़ें
Watch Video : इजराइली महिलाओं-बच्चों की बेरहमी से हत्या, जानवरों जैसा सलूक
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।