इजरायल ने की प्रतिज्ञाः हमास को धरती से मिटा देंगे, हर आतंकी को मिलेगी मौत

इजरायल ने प्रतिज्ञा की है कि धरती के चेहरे से हमास को मिटा देंगे। पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा है कि हमास के हर आतंकी को मार दिया जाएगा। भारत ने इजरायल में रहने वाले नागरिकों को लाने के लिए ऑपरेशन अजय लॉन्च किया है। 

तेल अवीव, नई दिल्ली। फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास और इजरायल के बीच गुरुवार को छठे दिन जंग जारी है। इजरायल ने प्रतिज्ञा की है कि धरती के चेहरे से हमास को मिटा देंगे। इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा है कि हमास के हर आतंकी को मार दिया जाएगा। इस बीच भारत ने इजरायल में रह रहे 18000 भारतीयों को वापस लाने के लिए ऑपरेशन अजय शुरू किया है। जो लोग देश लौटना चाहते हैं, सरकार उन्हें लाएगी।

इजरायल-हमास जंग से जुड़े 10 बड़े फैक्ट्स

Latest Videos

1- हमास के हमले में इजरायल के 1200 लोगों की जान गई है। इजराइल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने हमास के खिलाफ युद्ध को डायरेक्ट करने के लिए एक आपातकालीन सरकार बनाई है। सरकार ने संकेत दिया है कि गाजा में जल्द ही जमीनी हमला शुरू होगा। हमास को "पृथ्वी से मिटा दिया जाएगा"।

2- बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा है कि हमास का हर सदस्य मारा जाएगा। हमास की तुलना ISIS से करते हुए उन्होंने कहा, "हम उन्हें कुचल देंगे और नष्ट कर देंगे जैसे दुनिया ने दाएश को नष्ट किया है।"

3- इजराइल के रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने कहा, "मैं यहां हर किसी से कहता हूं, हम हमास नामक इस चीज को मिटा देंगे। हम उन्हें पृथ्वी के चेहरे से मिटा देंगे।"

4- इजराइली सेना के प्रवक्ता जोनाथन कॉनरिकस ने कहा कि उनके पास इस बात के सबूत हैं कि हमास अगवा किए गए इजरायली बच्चों का सिर काट रहा है।

5- इजरायल ने गाजा पट्टी की बिजली, पानी और खाने की सप्लाई काट दी है। 23 लाख लोग यहां रहते हैं। इनमें से 3.40 लाख बेघर हो गए हैं। इजरायली एयरफोर्स गाजा पट्टी पर लगातार बमबारी कर रही है। मिस्र ने भागकर आए शरणार्थियों को शरण देने से इनकार कर दिया है।

6- हमास ने शनिवार को 5000 रॉकेट दागकर इजरायल पर हलमे की शुरुआत की थी। इसके बाद हमास के आतंकियों ने जमीन, पानी और हवा के रास्ते घुसपैठ किया था। 75 साल के इतिहास में इजरायल पर हुआ यह सबसे बड़ा हमला था। इसमें इजरायल के 1200 लोग मारे गए हैं। इजरायल ने जंग का ऐलान किया और गाजा पट्टी पर बमबारी शुरू कर दी। गाजा पट्टी में करीब 1 हजार लोग मारे गए हैं। वहीं, इजरायल ने दावा किया है कि उसने घुसपैठ करने वाले 1500 हमास आतंकियों को मार दिया है।

7- इजरायल में करीब 18000 भारतीय रहते हैं। भारत सरकार ने इन्हें वापस लाने के लिए ऑपरेशन अजय लॉन्च किया है। जो लोग देश लौटना चाहते हैं सरकार उन्हें लाएगी।

8- विदेश मंत्री एस जयशंकर ने एक्स (पहले ट्विटर) पर कहा, "विशेष चार्टर उड़ानें और अन्य व्यवस्थाएं की जा रही हैं। हमारी सरकार विदेश में हमारे नागरिकों की सुरक्षा और भलाई के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।"

9- इजराइल में भारत के दूतावास ने कहा है कि वापसी के लिए पंजीकरण कराने वाले भारतीयों की पहली खेप को सूचित कर दिया गया है। उन्हें आज भारत के लिए पहली विशेष उड़ान में बिठाया जाएगा।

10- हमास ने बुधवार को दावा किया कि उसने एक इजरायली महिला और उसके दो बच्चों को रिहा कर दिया है। इजरायली टेलीविजन नेटवर्क ने इस घोषणा को खारिज कर दिया।

 

यह भी पढ़ें- Israel Hamas War: गाजा में बिजली सप्लाई ठप, गाजा के डॉक्टर्स ने पूरी दुनिया को भेजा ये मैसेज

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़
Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December