सार

गाजा पट्टी में पावर प्लांट ईंशन की कमी के कारण पूरी तरह से ठप हो गया और गाजा अंधेरे में डूब चुका है। ऐसे में गाजा के डॉक्टर्स ने पूरे वर्ल्ड के लिए SOS मैसेज जारी किया है। गाजा ने पूरी दुनिया से मदद की गुहार लगाई है।

 

Israel Hamas War. गाजा पट्टी पर लगातार जारी इजराइली बमबारी के बाद हालात बेहद खराब हो गए हैं। ईंधन की कमी के कारण गाजा का बिजली संयंत्र पूरी तरह से बंद हो गया और बिजली की आपूर्ति ठप हो गई है। गाजा पट्टी अंधेरे में डूब चुका है। इस वजह से वहां लाइफ की बुनियादी सेवाएं बुरी तरह से प्रभावित हुई हैं। गाजा के डॉक्टर्स ने पूरी दुनिया के लिए SOS अलर्ट मैसेज जारी किया है और मदद की गुहार लगाई है। हालात ऐसे हैं कि कुछ देर के लिए जनरेटर से बिजली की सप्लाई भी संभव नहीं है क्योंकि ईंधन की भारी किल्लत हो गई है।

गाजा के डॉक्टर्स ने क्या कहा

गाजा के डॉक्टर्स ने कहा कि बिजली संकट की वजह से 100 नवजात शिशुओं और 1100 से ज्यादा डायलिसिस वाले पेशेंट्स का जीवन खतरे में पड़ गया है। कई मेडिकल डिवाइसेस के लिए बिजली की तत्काल आवश्यकता है। वहीं कई हॉस्पिटल्स में जरूरत से ज्यादा लोग भर्ती हैं और बिजली न होने से ईलाज भी नहीं हो पा रहा है।

इजराइल हमार वार में क्या चल रहा है

  • गाजा में अनिश्चितकालीन बिजली संकट से पूरी व्यवस्था चरमरा गई है।
  • इजराइल ने हमास से सरप्राइज अटैक का मुंहतोड़ जवाब देना जारी रखा है।
  • अब तक 1000 से ज्यादा फिलीस्तीनियों के मारे जाने की सूचना है।
  • हमास लगातार इजराइल पर रॉकेट दागता जा रहा है।
  • वहीं लेबनान से हिजबुल्लाह भी इजराइल पर हमले कर रहा है।
  • लेबनान ने कहा कि इजराइल एयरफोर्स ने उनकी टेरिटरी में घुसपैठ की है।
  • ब्रिटिश एयरवेज ने तेल अवीव की सभी फ्लाइट्स को रद्द कर दिया है।
  • गाजा के सबसे बड़े हॉस्पिट अल-शिफा ने एसओएस मैसेज जारी किया है।

क्या हैं गाजा पट्टी के हालात

इजराइली बमबारी के बाद भयावह स्थिति की वजह से गाजा पट्टी के लोगों के सामने मानवीय संकट पैदा हो गया है। वहीं, इजराइल सैकड़ों टन विस्फोटकों से गाजा को पाट रहा है। घर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए हैं और स्कूल-हॉस्पिटल भी सुरक्षित नहीं बचे हैं। गाजा ने इंटरनेशनल कम्यूनिटी से मदद मांगी है क्योंकि 23 लाख से ज्यादा लोगों का जीवन खतरे में पड़ गया है।

हमास हमले के बाद इजराइल का पलटवार

बीते 7 अक्टूबर को फिलीस्तीन के हमास आतंकियों ने इजराइल पर जबरदस्त हमला बोल दिया और करीब 5 हजार रॉकेट दागे। इसके बाद इजराइल ने देश में इमरजेंसी घोषित कर दी और हमास पर पलटवार शुरू कर दिया। इजराइल लगातार 5वें दिन हमास के ठिकानों पर बमबारी कर रहा है।

यह भी पढ़ें

Israel Gaza War: इजराइल में घुसपैठ के लिए हमास ने अपनाया शॉकिंग तरीका- देखें यह वीडियो