Israel attack on Syria: इजरायल ने सीरिया के दो मुख्य हवाई अड्डों को बनाया निशाना

शनिवार से अब तक इस्राइली हमले में मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,300 से अधिक हो गई है।

Israel attack on Syria: इजरायल ने गुरुवार को सीरिया के दो मुख्य हवाई अड्डों को निशाना बनाया। सीरियाई टेलीविजन ने दावा किया कि इजरायल ने उनके दो मुख्य एयरपोर्ट्स को निशाना बनाया। इजरायल ने दमिश्क और अलेप्पो के एयरपोर्ट्स पर हमला किया है। बीते दिनों हमास के हमले के बाद इजरायल ने बड़े पैमाने पर गाजा में जवाबी कार्रवाई शुरू की है।

सीरिया के हवाई अड्डों को बनाया निशाना

Latest Videos

इजरायली आक्रामकता ने दमिश्क और अलेप्पो हवाई अड्डों को निशाना बनाया है। रिपार्ट्स के अनुसार, इज़राइल के हवाई हमलों ने पहले से ही युद्ध से तबाह शहरों में सीरिया के हवाई अड्डों के रनवे पर हमला किया, जिससे देश की एयर डिफेंस सिस्टम्स एक्टिव हो गईं। सीरिया के अंदर और बाहर सभी उड़ानें रद्द कर दी गई हैं। इजरायली हमलों के कारण बार-बार अलेप्पो और राजधानी दमिश्क के हवाई अड्डों पर उड़ानें रोकनी पड़ी हैं। दोनों एयरपोर्ट सीरिया की सरकार द्वारा नियंत्रित हैं।

छठवें दिन इजरायल ने की भारी गोलीबारी

हमास और इजरायल के बीच छठवें दिन भी भारी गोलीबारी जारी रही। इजरायल पर शनिवार को हमास के सैकड़ों बंदूकधारियों ने गाजा सीमापर करके इजरायल पर हमला कर दिया। हमास ने पांच हजार से अधिक रॉकेट्स 20 मिनट के भीतर इजरायल पर दाग दिए। उसके सैकड़ों घुसपैठियों ने इजरायली बार्डर क्रास कर इजरायल में मारकाट मचाया। 

गाजापट्टी में मूलभूत सुविधाएं इजरायल ने बंद कर दी, हाहाकार

इजरायल-फिलिस्तीनी संघर्ष के 75 साल के इतिहास में अब तक का सबसे शक्तिशाली बमबारी अभियान है जिसमें पूरे पड़ोस को नष्ट कर दिया गया है। गाजा अधिकारियों का कहना है कि बमबारी में सैकड़ों लोग मारे गए हैं जबकि हजारों घायल हैं। बिजली स्टेशन बंद है। अस्पतालों में इमरजेंसी जनरेटर बंद है। यहां ईंधन नहीं है। रेडक्रास ने भी मानवीय आधार पर इजरायल व अन्य देशों से यह अपील की थी कि अस्पतालों में ईंधन बहाल की जाए और मानव जीवन के लिए मूलभूत सुविधाओं को न रोका जाए। पढ़िए पूरी खबर..

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

क्या है केजरीवाल का मूड? कांग्रेस के खिलाफ फिर कर दिया एक खेल । Arvind Kejriwal । Rahul Gandhi
उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
SDM थप्पड़कांड के बाद 10 धाराओं में दर्ज हुआ केस, हवालात में ऐसे कटी नरेश मीणा की रात । Deoli-Uniara
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय