9 साल के लड़के को पाकिस्तान की एक कोर्ट ने जमानत क्या दे दी, बौखलाए लोगों ने हिंदुओं का मंदिर तोड़ डाला

डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, सोशल मीडिया पर मंदिर में तोड़फोड़ का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि भीड़ ने रॉड लेकर मंदिर पर धावा बोल दिया। उन्होंने कांच के दरवाजे, खिड़कियां और लाइटें तोड़ दीं।  
 

पाकिस्तान में हिंदू मंदिर में तोड़फोड़ की गई, जिसे लेकर पाकिस्तान के चीफ जस्टिस गुलजार अहमद ने मामले का संज्ञान लिया। डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, चीफ जस्टिस ने दुखद घटना पर गंभीर चिंता व्यक्त की है। उन्होंने 6 अगस्त को इस्लामाबाद में सुनवाई के लिए तारीख तय की है। 

भारत ने भी जताई गंभीर चिंता
भारत के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि पाकिस्तान के राजनयिक को इससे अवगत कराया गया है। भारत ने पाकिस्तान में अल्पसंख्यक समुदायों की धार्मिक स्वतंत्रता पर लगातार हमले को लेकर गंभीर चिंता जताई।

Latest Videos

9 साल के लड़के को जमानत देने से विवाद शुरू हुआ
घटना बुधवार को हुई। एक स्थानीय मदरसा में कथित तौर पर पेशाब करने वाले नौ साल के एक हिंदू लड़के को एक स्थानीय अदालत ने जमानत दे दी थी, जिसके बाद सैकड़ों लोगों ने हिंदू मंदिर में तोड़फोड़ की। बताया जा रहा है कि लड़का मानसिक विक्षिप्त है।

तोड़फोड़ का वीडियो वायरल  
डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, सोशल मीडिया पर मंदिर में तोड़फोड़ का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि भीड़ ने रॉड लेकर मंदिर पर धावा बोल दिया। उन्होंने कांच के दरवाजे, खिड़कियां और लाइटें तोड़ दीं। इतना ही नहीं, वहां रखी मूर्तियों को भी नुकसान पहुंचाया। इसके बाद तीन घंटे तक रास्ता भी जाम कर दिया। 

अब तक कोई गिरफ्तार नहीं
जिला पुलिस अधिकारी रहीम यार खान असद सरफराज के मुताबिक, स्थिति कंट्रोल में है। रेंजरों को बुलाया गया है और हिंदू मंदिर के आसपास पुलिस तैनात है। इलाके में करीब 100 हिंदू परिवार रह रहे हैं। वहां किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए पुलिस तैनात है। हालांकि इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

सरफराज ने कहा, हमारी प्राथमिकता कानून व्यवस्था बनाए रखना है। अल्पसंख्यक समुदाय को सुरक्षा देना है।   

यह भी पढ़ें
11 साल के लड़के की जीभ पर रख दी जलती हुई रॉड, क्रूरता की ये कहानी सुन पुलिसवाले भी रह गए दंग
कंगाल पाकिस्तान हरकतों से नहीं आ रहा बाज: पड़ोसी देशों में अशांति फैलाने के लिए हथियार की कर रहा खरीदी
भैंस और गाड़ियां बेचने के बाद अब इमरान अपना घर किराए पर देंगे, जानें क्या पाकिस्तान हो चुका है कंगाल?
#afganistan: पिता से दुश्मनी निकालने तालिबानी लड़ाकों ने 100 कोड़े मारकर मासूम की पीठ कर दी छलनी

Share this article
click me!

Latest Videos

UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde