पानी को मोहताज हुआ चीन, सबसे बड़ी नदी भी सूखी; बिजली संकट के चलते सिर्फ कुछ घंटे खुल रहे मॉल

चीन इन दिनों सिर्फ ताइवान-अमेरिका से जंग को लेकर ही नहीं बल्कि अपने देश में पड़ रही 61 साल की सबसे भयंकर गर्मी और सूखे की मार भी झेल रहा है। गर्मी के चलते बिजली संकट है, जिससे वहां के कई बड़े शहरों में कई घंटे अंधेरा छाया रहता है। यहां तक कि बिजली बचाने के लिए चीन में शॉपिंग मॉल्स को सिर्फ 5 घंटे ही खोला जा रहा है।

बीजिंग। चीन इन दिनों सिर्फ ताइवान-अमेरिका से जंग को लेकर ही तनाव में नहीं है बल्कि वहां 61 साल की सबसे भयंकर गर्मी और सूखा पड़ रहा है, जिससे चीनी लोग बेहाल हैं। गर्मी के चलते बिजली संकट है, जिससे वहां के कई बड़े शहरों में कई घंटे अंधेरा छाया रहता है। यहां तक कि बिजली बचाने के लिए चीन में शॉपिंग मॉल्स को सिर्फ 5 घंटे ही खोला जा रहा है। चीन में गर्मी का हाल ये है कि यहां के सिचुआन प्रांत के चोंगक्विंग शहर में टेम्प्रेचर 45 डिग्री को पार कर गया है। इतना ही नहीं, देश के सेंट्रल और साउथ-वेस्ट इलाकों के कई शहरों में भी पारा40 डिग्री के पार चल रहा है। 

165 शहरों में हीट वॉर्निंग अलर्ट जारी : 
हाल ही में चीन के 165 शहरों के लिए हीट वॉर्निंग का रेड अलर्ट जारी किया गया है। तेजी से बढ़ते तापमान को देखते हुए लोगों को घरों में ही रहने की सलाह दी गई है। गर्मी के साथ ही चीन के लोग भारी सूखे का भी सामना कर रहे हैं। पिछले साल से इस जुलाई की तुलना करें तो चीन में 40% बारिश कम हुई है। यह 1961 के बाद से जुलाई महीने में सबसे कम बारिश है।

Latest Videos

सूखे के चलते 25 लाख लोग प्रभावित : 
सूखे की वजह से चीन के कई प्रांत जैसे सिचुआन, जियांग्शी, अनहुई, हुबेई, हुनान, और चोंगक्विंग में 25 लाख लोग और 22 लाख हेक्टेयर जमीन पर लगी फसल पूरी तरह सूख गई है। चीन के आपातकाल प्रबंधन मंत्रालय के मुताबिक, सूखे के चलते 8 लाख से ज्यादा लोगों को फौरन राहत पहुंचाने की जरूरत है।

चीन की सबसे बड़ी नदी भी सूखी : 
चीन की सबसे लंबी नदी यांग्त्जी भी सूख चुकी है। चीन की लाइफलाइन कहलाने वाली यह नदी यहां की सबसे उपजाऊ जमीन को सींचती है। इसके अलावा यांग्त्जी नदी चीन के 40 करोड़ लोगों को पीने का पानी देती है। लेकिन इस बार चीन में पड़ रही तेज गर्मी की वजह से यह नदी 50% तक सूख चुकी है। सूखे और गर्मी से चीन में चावल और मक्का की फसल को भारी नुकसान पहुंचने का अनुमान है। ऐसे में ड्रैगन को अब ब्राजील और अमेरिका से मक्का आयात करना पड़ सकता है।

खाने-पीने की चीजों के दाम बढ़े : 
गर्मी और सूखे की मार झेल रहे चीन के सिचुआन और यांग्त्जी नदी से सटे कई इलाकों में सब्जियों के दाम तेजी से बढ़े हैं। इसके साथ ही तेज गर्मी के चलते पोल्ट्री फॉर्म में अंडों के उत्पादन में भी कमी आई है, जिससे कई इलाकों में अंडे के दाम 30% तक बढ़ गए हैं।

इस वजह से आया बिजली संकट : 
चीन में बिजली संकट की मुख्य वजह हाइड्रोपॉवर प्रोजेक्ट का बंद होना है। दरअसल, गर्मी के चलते नदियों और बांधों में पानी सूख गया है, जिससे कई पावर प्लांट ठप पड़े हुए हैं। चीन अपनी कुल खपत की 15% बिजली पानी से बनाता है। कम बारिश की वजह से उसके हाइड्रोपॉवर क्षमता पर बुरा असर पड़ा है। इसकी वजह से कई कारखाने बंद पड़े हुए हैं। 

सिर्फ 5 घंटे ही खुल रहे शॉपिंग मॉल : 
बिजली की कमी के चलते चीन के चोंगक्विंग शहर में मॉल सिर्फ 5 घंटे खोले जा रहे हैं। सभी शॉपिंग मॉल अब शाम 4:00 बजे से रात 9:00 बजे तक ही खोले जा रहे हैं। इसके अलावा गर्मी बढ़ने से चीन में AC की मांग भी बढ़ गई है, जिससे पावर ग्रिड पर भी लोड बढ़ गया है।

ये भी देखें : 

कभी इस छोटे से देश ने निकाल दी थी चीन की सारी हेकड़ी, सड़कों पर सरेआम किया था चीनियों का कत्लेआम

China vs Taiwan: किसमें कितना है दम, युद्ध हुआ तो चीन के सामने कितनी देर टिक पाएगा ताइवान

Share this article
click me!

Latest Videos

देश संविधान से चलना चाहिए और PM मोदी कहते हैं कि संविधान एक खोखली किताब है: राहुल गांधी
नाइजीरिया, ब्राजील, गुयाना की 5 दिन की यात्रा पर निकले PM मोदी
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
Ayodhya: रामलला बनेंगे दूल्हा, नेपाल में होगा विवाह