चीन ने पाकिस्तान को दिया धोखा, सेना के लिए सप्लाई की खराब मिसाइल और टूटे ड्रोन

चीन ने पाकिस्तान को धोखा दिया है। उसने पाकिस्तान की सेना के लिए टूटे और खराब ड्रोन सप्लाई कर दिए। चीन ने ऐसा मिसाइल दिया, जिसका सीकर खराब था। वह टारगेट को खोजने में नाकाम था।

Vivek Kumar | Published : Feb 22, 2023 6:07 PM IST / Updated: Feb 22 2023, 11:43 PM IST

इस्लामाबाद। पाकिस्तान चीन को अपना सबसे जिगरी दोस्त कहते नहीं थकता। वह चीन के साथ अपनी दोस्ती को हिमालय से भी ऊंची, समंदर से भी गहरी और शहद से भी मीठी बताता है। चीन के साथ यह दोस्ती पाकिस्तान को महंगी पर रही है।

सैन्य क्षमता के मामले में भारत से मुकाबले के लिए पाकिस्तान ने चीन से हथियारों की जमकर खरीद की है। लड़ाकू विमान से लेकर मिसाइल और ड्रोन तक चीन की कंपनियों द्वारा पाकिस्तानी सेना को दिए गए है, लेकिन अब ऐसी जानकारी सामने आ रही है कि चीन ने पाकिस्तान को खूब धोखा दिया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार चीन के हथियार दूसरे अन्य सस्ते चीनी सामानों की तरह साबित हो रहे हैं। पाकिस्तान की सेना को चीन से मिले कई ड्रोन टूटे और खराब हालत में मिले। वहीं, मिसाइल ऐसे थे जो हमला करने में अक्षम थे।

Latest Videos

टूटे मिले ड्रोन के पुर्जे

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पाकिस्तानी सेना ने पाया है कि चीन द्वारा आपूर्ति किए गए कई ड्रोन और मिसाइलों के पुर्जे टूट या खराब हैं। पाकिस्तानी सेना ने चीन की ALIT कंपनी से CH-4 UAV खरीदे थे। पाकिस्तानी सेना द्वारा हाल ही में की गई जांचों से पता चला है कि चीनी कंपनी द्वारा सप्लाई किए गए कई ड्रोन में समस्याएं हैं। एक यूएवी के "एग्जॉस्ट मैनिफोल्ड" का एक हिस्सा टूटा हुआ पाया गया, दूसरे ड्रोन के टर्बोचार्जर में दरार थी। एक अन्य यूएवी के 'मफलर स्पॉट' में समस्या थी यह हिस्सा इंजन माउंट से जुड़ा रहता है।

मिसाइल में भी मिली समस्या

पाकिस्तान ने अपने एयरफोर्स के लिए चीन से हवा से जमीन पर मार करने वाले AR-2 मिसाइल खरीदे थे। जांच के दौरान पता चला कि AR-2 मिसाइल में भी खामियां हैं। AR-2 मिसाइलों में से एक में खराब सीकर लगा था। इसके चलते मिसाइल अपने टारगेट का पता लगाने में सक्षम नहीं था। पाकिस्तानी सेना ने चीन को मरम्मत के लिए खराब मिसाइल भेजी है।

यह भी पढ़ें- PAK फिर बेनकाब, हिजबुल के स्वयंभू कमांडर की जनाजे की नमाज में पहुंचा भारत का मोस्ट वांटेड आतंकवादी सैयद सलाहुद्दीन

चीन के खराब ड्रोन मिलने के बाद पाकिस्तानी सेना सैन्य ड्रोन के लिए पश्चिमी देशों की कंपनियों से संपर्क कर रही है। रिपोर्ट्स के अनुसार पाकिस्तानी सेना ने अपने S-100 UAV के लिए ऑस्ट्रिया की हथियार बनाने वाली कंपनी शिबेल से संपर्क किया है। S-100 UAV में अधिकतम 5,500 मीटर की ऊंचाई पर उड़ान भरने की क्षमता है। इसकी रेंज 180 किमी है। यह छह घंटे तक उड़ान भर सकता है। इसकी अधिकतम रफ्तार 185 किमी प्रति घंटा है।

यह भी पढ़ें- पाकिस्तान में तख्तापलट की तैयारी, इमरान ने शुरू किया जेल भरो आंदोलन, कहा- अब मिलेगी सच्ची आजादी

Share this article
click me!

Latest Videos

सपा पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया सबसे बड़ा तंज, बन गया नया नारा #Shorts
'कठिन साधना से कम नहीं है छठ पूजा का पर्व' PM Modi ने बताया Chhath Puja का महत्व, देखें Video
स्मृति ईरानी ने इंडी अलायंस को दे दी चुनौती, कहा- कभी नहीं होगा ये काम #Shorts
'सपा-कांग्रेस में हो गया तलाक' खटाखट से सफाचट तक सुनिए क्या बोले Yogi Adityanath
US Election Results 2024 के बाद एलन मस्क ने कनाडा PM ट्रूडो को लेकर कर दी भविष्यवाणी । Donald Trump