TikTok US एलन मस्क को बेचने जा रहा चीन, जानें क्यों लेना पड़ रहा ये फैसला

चीन, अमेरिका में TikTok पर बैन से बचने के लिए इसे एलन मस्क को बेचने पर विचार कर रहा है। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, यह सौदा टिकटॉक के अमेरिकी कारोबार के लिए हो सकता है, जिसकी कीमत लगभग $40-50 बिलियन आंकी गई है।

वर्ल्ड डेस्क। चीन के अधिकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म TikTok US को अमेरिका के अरबपति कारोबारी एलोन मस्क को बेचने पर विचार कर रहे हैं। अमेरिका में TikTok पर प्रतिबंध लगाए जाने से बचने के लिए यह फैसला लिया जा रहा है। ब्लूमबर्ग न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार चीनी अधिकारी चाहते हैं कि टिकटॉक मूल कंपनी बाइटडांस के नियंत्रण में रहे। कंपनी प्रतिबंध के खिलाफ अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट में अपील कर रही है।

टिकटॉक यूएस मस्क को बेचने पर विचार कर रहा चीन

Latest Videos

सुप्रीम कोर्ट में अगर प्रतिबंध रोकने को लेकर फैसला नहीं होता है तो चीन टिकटॉक के अमेरिका में चल रहे हिस्से को मस्क के हाथों बेच देगा। मस्क का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स टिकटॉक यूएस का नियंत्रण ले लेगा। इसके बाद बाइटडांस और एक्स मिलकर कारोबार चलाएंगे। चीनी अधिकारी अभी तक इस बात पर किसी ठोस सहमति पर नहीं पहुंच पाए हैं कि आगे कैसे बढ़ना है। उनका विचार-विमर्श अभी भी प्रारंभिक है।

अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट लगाना चाहता है टिकटॉक पर बैन

इस मामले में टिकटॉक ने टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है। वहीं, मस्क ने भी जवाब नहीं दिया है। चीन के साइबरस्पेस प्रशासन और वाणिज्य मंत्रालय, सरकारी एजेंसियां (​​जो टिकटॉक के भविष्य के बारे में फैसला लेने में शामिल हो सकती हैं) ने भी इस मामले में जानकारी नहीं दी है।

बता दें कि पिछले सप्ताह अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ऐसे कानून को बरकरार रखने के लिए इच्छुक दिखाई दिया जो 19 जनवरी तक संयुक्त राज्य अमेरिका में टिकटॉक पर बैन लगाएगा। जजों ने चीन के बारे में राष्ट्रीय सुरक्षा चिंताओं पर ध्यान दिया, जिससे बैन लगाने का फैसला सामने आया।

अमेरिका में टिकटॉक के हैं 170 मिलियन से अधिक यूजर

अमेरिका में टिकटॉक के 170 मिलियन से अधिक यूजर हैं। TikTok विज्ञापनदाताओं को आकर्षित करने के लिए X के प्रयासों को बढ़ावा दे सकता है। मस्क ने एक अलग आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंपनी xAI की स्थापना की। यह TikTok से उत्पन्न भारी मात्रा में डेटा से लाभ उठा सकती है।

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार TikTok के अमेरिकी परिचालन का मूल्य लगभग $40 बिलियन से $50 बिलियन (3.45 लाख करोड़ रुपए से 4.32 लाख करोड़ रुपए) हो सकता है। यह दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति मस्क के लिए भी बड़ी रकम है। यह स्पष्ट नहीं है कि मस्क इस तरह का लेन-देन कैसे करेंगे। क्या इसके लिए अन्य होल्डिंग्स की बिक्री की आवश्यकता होगी? क्या अमेरिकी सरकार इसे मंजूरी देगी? मस्क ने 2022 में ट्विटर के लिए $44 बिलियन का भुगतान किया। वह अभी भी बड़े कर्ज चुका रहे हैं।

यह भी पढ़ें- ट्रूडो के सहयोगी ने डोनाल्ड ट्रम्प को दी चेतावनी, बोले- लड़ने को हैं तैयार

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025 में रुद्राक्ष का मुकुट वाले बाबा, लोगों ने जमकर लिया आशीर्वाद
Kho Kho WC 2025: राजस्थान की पहली अंतर्राष्ट्रीय खो खो चैंपियन निर्मला भाटी से EXCLUSIVE INTERVIEW
'मैंने भारत को जिताने की कोशिश की': बी. चैत्रा, जिनके ड्रीम रन ने देश को खो खो विश्व कप जीताया
'हर-हर भोले नमः शिवाय' महाकुंभ 2025 में थाईलैंड से आए श्रद्धालुओं ने गाया भजन और श्लोक
महाकुंभ में गौतम अडाणी, खुद बनाया महाप्रसाद और भक्तों को भी बांटा । Gautam Adani at MahaKumbh 2025