Cold War की ओर दुनिया: Jinping का America को चैलेंज, बोले- टकराव या विभाजन की बात न दोहरायी जाए

अमेरिका और चीन के बीच हर स्तर पर तनाव चल रहा है। चीन नई वैश्विक शक्ति बनने को आतुर है तो अमेरिका अपने एकाधिकार पर चोट नहीं चाहता है। दोनों देशों में व्यापार से लेकर सैन्य शक्ति तक के लिए तनाव चल रहा है।

बीजिंग। एक बार फिर दुनिया शीत युद्ध (Cold War) के दौर में वापस लौट रही है। हालांकि, इस बार खिलाड़ी बदल गए हैं। चीन ने अमेरिका (America) को कोल्ड वॉर जैसी स्थितियां फिर से पैदा न करने की धमकी दी है। चीन (China) के राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Xi Jinping) ने 21 देशों के ग्रुप एशिया-पैसिफिक इकोनॉमिक कोऑपरेशन (APEC) की वर्चुअल मीटिंग में खुलेआम चेतावनी दी है। जिनपिंग ने एक वीडियो जारी कर कहा कि एशिया-प्रशांत क्षेत्र में शीत युद्ध के दौरान हुआ टकराव और विभाजन फिर से नहीं होना चाहिए।

क्यों अमेरिका को धमका रहा चीन

Latest Videos

चीन ताइवान (Taiwan) को लेकर किसी भी हस्तक्षेप से बौखलाया हुआ है। दरअसल, अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल ताइवान का दौरान किया था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार डेलीगेशन ने ताइवान का दौरान एक अमेरिकी इंस्टीट्यूट के माध्यम से किया था। यह इंस्टीट्यूट ताइवान में ही है। सबसे अहम यह कि यह डेलीगेशन सेना के विमान से ताइवान पहुंचा था। 

अमेरिकी डेलीगेशन के ताइवान दौरे को चीन के विदेश मंत्रालय (China foreign Ministry) के प्रवक्ता वांग वेन बिन ने उकसाने वाला और जोखिम भरा बताते हुए कहा कि अमेरिका ने वन-चाइना पॉलिसी का उल्लंघन किया है। चीन ने धमकी देते हुए कहा कि वे (अमेरिका) आग से खेल रहे हैं और इसमें खुद ही जल जाएंगे। 

अमेरिका ने नहीं दी तवज्जो

उधर, अमेरिकी रक्षा विभाग ने चीन के बौखलाहट और धमकी की ओर ध्यान ही नहीं दिया है। अमेरिका ने इस विजिट को एक सामान्य विजिट बताया। रक्षा मंत्रालय ने बताया कि अमेरिकी डेलीगेशन का दौरा ताइवान रिलेशंस एक्ट (Taiwan relations act) के तहत जिम्मेदारियों को ध्यान में रखकर किया गया है। जबकि ताइवान की प्रेसिडेंट साइ इंग-वेन ने इस दौरे को बेहद अहम और दो दोस्तों की सहमति वाला बताया है।

चीन ने सैन्य अभ्यास भी शुरू कर दिया

अमेरिका से चीन इस कदर खफा है कि वह ताइवान के पास सैन्य अभ्यास भी शुरू कर दिया है। हालांकि, उसने लोकेशन का खुलासा नहीं किया है। कुछ दिनों पहले ही चीन ने ताइवान के एयरजोन में दर्जनों बार अपने लड़ाकू विमानों को उड़ाया। चीन लगातार यह कहता आया है कि ताइवान उसका हिस्सा है और उसे अपनी ताकत से कब्जा भी कर सकता है। 

ताइवान को चीन की धमकी के बाद अमेरिका ने मदद की बात कही थी

उधर, अमेरिका ने भी ताइवान को हर संभव मदद की बात कही है। कुछ दिनों पहले ही अमेरिका ने साफ कहा कि वह ताइवान की संप्रभुता की रक्षा के लिए मदद करेगा। अमेरिका ने ताइवान को रक्षा क्षेत्र में मजबूत करने के लिए तमाम तरह के हथियारों का भी सौदा किया है। 

दरअसल, अमेरिका और चीन के बीच हर स्तर पर तनाव चल रहा है। चीन नई वैश्विक शक्ति बनने को आतुर है तो अमेरिका अपने एकाधिकार पर चोट नहीं चाहता है। दोनों देशों में व्यापार से लेकर सैन्य शक्ति तक के लिए तनाव चल रहा है। दोनों देशों के बीच साउथ चाइना सी, ताइवान और हिंद-प्रशांत में टकराव ज्यादा है। अमेरिका अपनी रणनीति के तहत चीन को आइना दिखाने के लिए ताइवान की हर संभव मदद की बात दोहरा रहा। 

यह भी पढ़ें

Defence Industrial Corridor: यूपी में ब्रह्मोस एयरोस्पेस और भारत डायनेमिक्स लिमिटेड को जमीन आवंटित

MPLAD से रोक हटी, पांच करोड़ की बजाय दो-दो करोड़ रुपये सांसदों को मिलेंगे

Dalai Lama ने China की खुलकर की आलोचना, बोले-भारत में शांति से रहना चाहता

Share this article
click me!

Latest Videos

अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम