चीन में कोरोना के खिलाफ प्रदर्शन करने वालों को निशाना बना रही सरकार: युवक-युवतियों को गायब कर रही शी जिनपिंग की पुलिस

China protestors update: चीन में कोरोना का असर भले ही खत्म होने की ओर है लेकिन अब कोविड मैनेजमेंट के खिलाफ विरोध प्रदर्शन में शामिल लोगों की शामत आ चुकी है। शी जिनपिंग सरकार उन लोगों को गायब करा रही है जो लोग सरकार का विरोध किए थे।

 

Dheerendra Gopal | Published : Feb 19, 2023 10:57 AM IST
15
कम से कम 100 लोगों को हिरासत में भेज चुकी सरकार

एक रिपोर्ट के अनुसार कम से कम 100 लोगों को चुपके से हिरासत में सरकार भेज चुकी है। हिरासत में लिए गए लोगों में काफी संख्या में महिलाएं शामिल हैं। इंटरनेशनल ह्यमन राइट्स संगठन चीनी सरकार के इस कदम का विरोध किया है। एक एनजीओ ने गैरकानूनी ढंग से हिरासत में लिए गए लोगों की लिस्ट भी जारी की है।

25
हिरासत में लिए गए लोगों में काफी संख्या में विदेशों में पढ़े युवा

एक रिपोर्ट की मानें तो काफी संख्या में एक्टिविस्ट जिनपिंग सरकार के निशाने पर हैं। यही नहीं बड़ी संख्या में लेखक, पत्रकार, टीचर और संगीतज्ञ भी, जिन्होंने सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया था, वह निशाने पर हैं। इसमें वह लोग भी शामिल हैं जो यूएस या ब्रिटेन से पढ़ाई कर लौटे थे।

35
महिलाओं को भी नहीं बख्शी है सरकार

सरकार ने उन महिलाओं को भी नहीं छोड़ा है जिन्होंने विरोध प्रदर्शन में भाग लिया। काफी संख्या में महिलाओं को विरोध प्रदर्शन में शामिल होने के बाद हिरासत में ले लिया गया है। लोग परेशान हैं।

45
हिरासत में लेने के बाद किया जा रहा टार्चर

जिन लोगों को चीन की पुलिस हिरासत में ले रही है, उनसे पूछताछ करने के साथ साथ टार्चर भी किया जा रहा है। युवा लड़कों या लड़कियों को टार्चर किया जा रहा है। सरकार का मानना है कि उनके देश के युवाओं को विदेशियों ने उकसाया है ताकि वह देश में प्रदर्शन करें। सरकार उन लोगों तक पहुंचना चाहती है जो लोग इस प्रदर्शन के लिए उकसाने का काम किया।

55
चीन में कोरोना से मचा था हाहाकार

दरअसल, इस बार कोविड की वजह से चीन में काफी हाहाकार मचा था। हजारों लोगों ने कोरोना की वजह से चीन में अपनी जान गंवाई। आलम यह कि कोरोना संक्रमण की वजह से अस्पतालों में जगह नहीं थे। सरकारी ऑफिसों, गोदामों, स्कूलों को अस्थायी अस्पतालों में तब्दील करना पड़ा था। दवाईयों तक के लिए लोगों को भटकना पड़ा। दवाई और इलाज की व्यवस्था नहीं होने, समय से वैक्सीनेशन नहीं होने और लॉकडाउन में सख्ती के खिलाफ लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। इसके बाद लोग सड़कों पर उतर आए थे। चीन में काफी उग्र प्रदर्शन भी हुए जो शी जिनपिंग सरकार को अच्छा नहीं लगा।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos