दरअसल, इस बार कोविड की वजह से चीन में काफी हाहाकार मचा था। हजारों लोगों ने कोरोना की वजह से चीन में अपनी जान गंवाई। आलम यह कि कोरोना संक्रमण की वजह से अस्पतालों में जगह नहीं थे। सरकारी ऑफिसों, गोदामों, स्कूलों को अस्थायी अस्पतालों में तब्दील करना पड़ा था। दवाईयों तक के लिए लोगों को भटकना पड़ा। दवाई और इलाज की व्यवस्था नहीं होने, समय से वैक्सीनेशन नहीं होने और लॉकडाउन में सख्ती के खिलाफ लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। इसके बाद लोग सड़कों पर उतर आए थे। चीन में काफी उग्र प्रदर्शन भी हुए जो शी जिनपिंग सरकार को अच्छा नहीं लगा।