चीन के इस फैसले से अमेरिका को लगा झटका, सरकारी कंप्यूटर में इंटेल और AMD के चीप पर लगी रोक

Published : Mar 24, 2024, 12:23 PM IST
CHINA US

सार

चीन ने एक बड़ा कदम उठाते हुए दिशानिर्देश जारी किया है कि वो इंटेल और एएमडी के अमेरिकी माइक्रोप्रोसेसरों को सरकारी पर्सनल कंप्यूटर और सर्वर में इस्तेमाल नहीं करेगा।

अमेरिका-चीन के रिश्ते। चीन ने एक बड़ा कदम उठाते हुए दिशानिर्देश जारी किया है कि वो इंटेल और एएमडी के अमेरिकी माइक्रोप्रोसेसरों को सरकारी पर्सनल कंप्यूटर और सर्वर में इस्तेमाल नहीं करेगा। फाइनेंशियल टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक रविवार (24 मार्च) को चीन ने दिशानिर्देश के उद्देश्य के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि वो घरेलू ऑप्शन का इस्तेमाल करेंगे और विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम और विदेशी निर्मित डेटाबेस सॉफ्टवेयर को दरकिनार कर देंगे। चीन के इस नए कदम ने अमेरिका के साथ रिश्तों को और बिगाड़ने का काम किया है। चीन में शी जिनपिंग की कम्युनिस्ट पार्टी का स्वदेशी टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल करने की ओर बड़ा कदम बताया जा रहा है।

चीन ने अमेरिकी चीप और प्रोसेसर के इस्तेमाल पर रोक लगा देने से दोनों महाशक्तियों के बीच तनाव बढ़ने का संकेत मिल चुका है। इसकी गूंज अमेरिका तक सुनाई दे रही है। वहीं वाशिंगटन डीसी ने पहले ही राष्ट्रीय सुरक्षा के आधार पर कई चीनी कंपनियों पर प्रतिबंध लगा दिए हैं। अमेरिका में निर्मित होने वाले अधिक प्रौद्योगिकी उत्पादों को प्रोत्साहित करने के लिए कानून भी बनाया गया है। इसके तहत चीन को एडवांस टेक्नोलॉजी से दूर रखने का फैसला लिया है।

ये भी पढ़ें: रूस के मॉस्को हमले में यूक्रेन ने की ISIS हमलावरों की मदद, व्लादिमीर पुतिन ने किया दावा, कहा-'किसी को नहीं छोड़ेंगे'

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

PM Modi in Jordan: आतंकवाद के खिलाफ भारत-जॉर्डन का नजरिया एक जैसा- मोदी
Sydney Attack: बोंडी शूटिंग के 'हीरो' को यहूदी अरबपति ने दिया 91 लाख का इनाम