सुबह-सुबह भूकंप के झटके से थर्रायी पापुआ न्यू गिनी की धरती, रिक्टर स्केल पर 6.9 मापी गई तीव्रता, जानें ताजा हालात

उत्तरी पापुआ न्यू गिनी में रविवार (24 मार्च) की सुबह 6.9 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। संयुक्त राज्य भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (USGS) की रिपोर्ट के मुताबिक भूकंप के झटके वेवाक से लगभग 88 किलोमीटर किलोमीटर दूर दक्षिण-पश्चिम में महसूस किया गया।

sourav kumar | Published : Mar 24, 2024 1:13 AM IST / Updated: Mar 24 2024, 06:51 AM IST

पापुआ न्यू गिनी में भूकंप। उत्तरी पापुआ न्यू गिनी में रविवार (24 मार्च) की सुबह 6.9 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। संयुक्त राज्य भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (USGS) की रिपोर्ट के मुताबिक भूकंप के झटके वेवाक से लगभग 88 किलोमीटर किलोमीटर दूर दक्षिण-पश्चिम में महसूस किया गया। इस इलाके में 25000 लोग रहते हैं। इस जगह पापुआ न्यू गिनी के पूर्वी सेपिक प्रांत की राजधानी है। हालांकि, भूकंप की झटके की वजह से किसी भी तरह से जानमाल के नुकसान की क्षति नहीं हुई है।

प्रशांत सुनामी चेतावनी केंद्र ने कहा कि भूकंप के झटके वजह से इलाके में किसी भी तरह के सुनामी का खतरा नहीं है। ये झटका स्थानीय समयानुसार सुबह 6:22 बजे लगभग 35 किलोमीटर की गहराई पर महसूस किया गया था। बता दें कि पापुआ न्यू गिनी में भूकंप एक आम बात है। इसकी मुख्य वजह है कि ये रिंग ऑफ फायर पर स्थित है। रिंग ऑफ फायर ऐसी जगह को कहते हैं, जिसके जमीन के नीचे टेक्टोनिक प्लेट्स काफी तेजी से हलचल करते हैं। ये इलाका दक्षिण पूर्व एशिया और प्रशांत बेसिन में फैला हुआ है।

बीते साल भी भूकंप के झटके से कांपा था पापुआ न्यू गिनी

पिछले साल अप्रैल में महसूस किए गए भूकंप के झटके की वजह से 7 लोगों की मौत हो गई थी। भूकंप के झटके पापुआ न्यू गिनी के अंदरूनी इलाके में स्थित जंगलों में महसूस किए गए थे, जो रिक्टर स्केल पर 7.0 मापी गई थी। हालांकि, भूकंप के झटके विरल आबादी वाले जंगल के ऊंचे इलाकों में ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचाते हैं, लेकिन विनाशकारी भूस्खलन को ट्रिगर कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें: मास्को अटैक में मरने वालों की संख्या हुई 150 के पार, चार गनमैन सहित 11 हिरासत में लिए गए

Share this article
click me!