चीन में मुसलमानों के मस्जिदों को किया जा रहा तबाह, इस्लाम को बताया मानसिक बीमारी, वीडियो वायरल

मौजूदा वक्त में इस्लाम धर्म दुनिया का सबसे ज्यादा आबादी वाला धर्म है। लगभग 200 करोड़ से ज्यादा लोग इस्लाम धर्म को मानते हैं। दुनिया के लगभग 57 देश इस्लामिक देश के रूप में जाने जाते हैं।

चीन में मस्जिदों की स्थिति। मौजूदा वक्त में इस्लाम धर्म दुनिया का सबसे ज्यादा आबादी वाला धर्म है। लगभग 200 करोड़ से ज्यादा लोग इस्लाम धर्म को मानते हैं। दुनिया के लगभग 57 देश इस्लामिक देश के रूप में जाने जाते हैं। हालांकि, इस्लाम धर्म को मानने वाले मुस्लिम लोगों की स्थिति चीन में काफी ज्यादा खराब है। चीन में रहने वाले उइगर मुस्लिमों को लेकर चीन में बेहद कड़े नियम है, जिसके चलते वहां के रहने वाले मुसलमानों को अपने धर्म को निभाने की आजादी नहीं है। आलम ये है कि वहां के मुसलमानों को कुरान पढ़ने और दाढ़ी रखने की भी अनुमति नहीं है। 

इसी बीच सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें चीन के अधिकारी मस्जिदों को तोड़ते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो को @AzzatAlsaalem हैंडल से पोस्ट किया गया है। हालांकि, एशियानेट वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

Latest Videos

 

 

वायरल वीडियो में मुसलमानों के इबादतगाह के गुबंद को तोड़कर किनारे में रख दिया गया है। वहीं दो मजदूर एक दूसरे गुबंद को तोड़ने में लगे हुए है। इस दौरान दोनों काफी खुश भी नजर आ रहे हैं और विक्ट्री साइन बना रहे हैं। हालांकि, ये पहली बार नहीं है, जब चीन में मुसलमानों के प्रार्थना करने वाले जगह को तोड़ा गया है। इससे पहले भी कई बार मस्जिदों को तोड़ गया है और यहां तक की तोडकर टॉयलेट तक बना दिया गया है।

चीन में इस्लामिक कल्चर को खत्म करने के मकसद

चीनी अधिकारियों ने देश के लगभग हर क्षेत्र में फैल चुकी इस्लामी संस्कृति को खत्म करने के मकसद में हजारों मस्जिदों को तोड़ दिया है या बदल दिया है। फाइनेंशियल टाइम्स (FT) की रिपोर्ट के अनुसार बीजिंग की डौडियन मस्जिद, जो कभी उत्तरी चीन की सबसे भव्य मस्जिदों में से एक थी उसमें बीते साल महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं। इसकी मीनारें हटा दी गई हैं। गुंबदों को पगोडा-शैली के शंकुओं से बदल दिया गया है और इसके अरब-शैली के मेहराब चौकोर कर दिए गए हैं"।

ये भी पढ़ें: Katchatheevu Row: कच्चाथीवू द्वीप को लेकर श्रीलंका ने तोड़ी चुप्पी, कहा-'दोबारा वापस लेने का कोई आधार नहीं है'

Share this article
click me!

Latest Videos

बांग्लादेश की अपील से कैसे बच सकती हैं शेख हसीना? ये है आसान रास्ता । Sheikh Hasina
जौनपुर में कब्रिस्तान के बीचो-बीच शिवलिंग, 150 या 20 साल क्या है पूरी कहानी? । Jaunpur Shivling
मोहन भागवत के बयान पर क्यों बिफरे संत, क्या है नाराजगी की वजह । Mohan Bhagwat
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?