इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद पाकिस्तान में गृह युद्ध जैसे हालात, सोशल मीडिया पर बैन, सेना-ISI के ठिकानों पर हो रहा हमला

Published : May 10, 2023, 07:03 AM ISTUpdated : May 10, 2023, 07:11 AM IST
Pakistan

सार

इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद पाकिस्तान में गृह युद्ध जैसी स्थिति हो गई है। सेना और आईएसआई के ठिकानों पर इमरान समर्थकों ने हमले किए हैं। लाहौर में आर्मी कैंट में तोड़फोड़ और आगजनी की गई है।

इस्लामाबाद। पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ्तारी (Imran Khan arrest) के बाद पाकिस्तान में हालात गृह युद्ध (Civil War in Pakistan) जैसे हो गए हैं। पाकिस्तान के अस्तित्व में आने के बाद से सात दशक में पहली बार ऐसा हुआ है कि सेना के ऑफिस पर हमले हो रहे हैं। इमरान खान के समर्थक पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के ठिकानों पर भी हमले कर रहे हैं।

इमरान खान के समर्थकों ने लाहौर में आर्मी कैंट में तोड़फोड़ और आगजनी की। कोर कमांडर के घर पर हमला किया गया और सामानों को लूट लिया गया। यहां तक कि कोर कमांडर के घर में मौजूद मोरों को भी इमरान खान के समर्थकों ने चुरा लिया। फ्रिज में रखे स्ट्रॉबेरी लूटकर लोग खा गए। कोई तौलिया तो कोई पर्दा, जिसके हाथ जो लगा लूट लिया।

पाकिस्तान में सोशल मीडिया पर लगी रोक, धारा 144 लागू

इमरान खान के समर्थकों द्वारा किए जा रहे उपद्रव को रोकने के लिए पूरे पाकिस्तान में धारा 144 लगा दी गई है। रेंजर्स को सड़कों पर उतारा गया है। सोशल मीडिया पर रोक लगा दी गई है। कई शहरों में इंटरनेट को धीमा किया गया है। बुधवार को होने वाली परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया है।

पाकिस्तान में आने वाले 48 घंटे हैं अहम

इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद पाकिस्तान में सेना और आईएसआई के खिलाफ ऐसा उपद्रव हो रहा है जैसा पहले कभी नहीं देखा गया। पाकिस्तान के सरकारी रेडियो के दफ्तर को जला दिया गया है। यह पहली बार है जब सेना को इस तरह खुलेआम चुनौती दी गई है। आने वाले 48 घंटे पाकिस्तान के लिए अहम बताए जा रहे हैं।

क्वेटा में एक PTI कार्यकर्ता की मौत, छह घायल

इमरान की गिरफ्तारी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान क्वेटा में फायरिंग हुई है। इसमें PTI (Tehreek-e-Insaf) के एक कार्यकर्ता की मौत हो गई है और छह घायल हुए हैं। इमरान समर्थक ने क्वेटा एयरपोर्ट रोड को जाम कर दिया था। इसी दौरान फायरिंग की घटना हुई। पीटीआई बलूचिस्तान के प्रमुख मुनीर बलूच ने पुलिस पर प्रदर्शनकारियों पर गोली चलाने का आरोप लगाया है।

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

US में 80000 वीजा कैंसल होने के बीच जानें दुनिया में कितने तरह के VISAS होते हैं?
ईगोबाज ट्रंप के सामने नहीं झुक रहा भारत, US राष्ट्रपति ने दी और टैरिफ लगाने की धमकी-क्या नुकसान होगा?