Asia Top Security Summit: अमेरिका ने निकाली चीन की हेकड़ी, सहमा चीन बोला- 'US से टकराव असहनीय आपदा जैसा'

Published : Jun 04, 2023, 02:52 PM IST
loyad ostin usa

सार

सिंगापुर में एशिया के टॉप सिक्योरिटी समिट (Asia Top Security Summit) में चीन ने अमेरिका को लेकर बड़ा बयान दिया है। चीन के रक्षा मंत्री ने कहा कि अमेरिका के साथ टकराव अहसनीय आपदा जैसा होगा।

Asia Top Security Summit. चीन के रक्षा मंत्री ली शांगफू का बड़ा बयान सामने आया है। सिंगापुर में एशिया के टॉप सिक्योरिटी समिट में शांगफू ने माना कि अमेरिका के साथ किसी भी तरह का टकराव असहनीय आपदा की तरह होगा। इसके साथ ही चीन ने अमेरिका के सामने बातचीत की पेशकश की है। चीन के रक्षा मंत्री ने यह भी कहा कि अमेरिका और चीन को एक साथ आगे बढ़ने के लिए यह दुनिया बहुत बड़ी है।

पहले क्या बोले थे चीन के रक्षा मंत्री

चाइनीज रक्षा मंत्री ली शांगफू यह बयान ठीक उस डेवलपमेंट के बाद आया है जब उन्होंने अमेरिकी रक्षा मंत्री से सीधी बातचीत को ठुकरा दिया था। इससे पहले मार्च में नेशनल डिफेंस पर बात करते हुए चीनी रक्षा मंत्री ने कहा था कि चीन और अमेरिका का सिस्टम बिल्कुल अलग है। कई दूसरे मोर्चे पर भी हम अलग-अलग हैं। अब वही चीन बातचीत की पेशकश कर रहा है। उन्होंने कहा कि हमें अपने इंट्रेस्ट के लिए कॉमन ग्राउंड पर बातचीत करनी चाहिए। रिपोर्ट्स की मानें तो वर्तमान में चीन और अमेरिका के बीच कई मुद्दों को लेकर तनाव की स्थिति है। इसमें ताइवान, साउथ चाइना सी और सेमीकंडक्टर चिप के एक्सपोर्ट पर जो बाइडेन द्वारा लगाई रोक शामिल है।

अमेरिका ने चीन को दिया करारा जवाब

सिंगापुर के शांगरी-ला डायलॉग में अमेरिकी रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन ने चीन को करारा जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि चीने की जबरदस्ती और धमकाने की टैक्टिस के साथ वाशिंगटन खड़ा नहीं होगा। लॉयड ऑस्टिन ने कहा कि वाशिंगटन चीन द्वारा अपने सहयोगियों और साझेदारों के किसी भी जबरदस्ती और धमकाने के पक्ष में नहीं है। उन्होंने कहा कि ताइवान मसले का हल बातचीत से होना चाहिए। अमेरिका इंडो-पैसिफिक रीजन में चीन के दावे को खारिज करते हुए अपनी एक्टिविटी और बढ़ा रहा है। अमेरिका ने कहा कि हम चाहते हैं कि दुनिया के सभी देश उड़ान भरें और सेल ऑपरेटर इंटरनेशन लॉ को फॉलो करें।

क्या है सिंगापुर का शांगरी-ला डायलॉग

शांगरी-ला डायलॉग सिंगापुर में दुनिया के टॉप डिफेंस अधिकारियों, राजनयिकों और नेताओं को एक साथ लाने वाला वार्षिक मंच है। इसमें भारत के खुफिया विभाग रिसर्च एंड डेवलपमेंट विंग के प्रमुख सामंत गोयल ने भी हिस्सा लिया। अमेरिकी रक्षा सचिव ऑस्टिन ने नियमों और अधिकारों की दुनिया के तहत मुक्त, खुले और सुरक्षित इंडो-पैसिफिक के वाशिंगटन के दृष्टिकोण का समर्थन किया। इस क्षेत्र में चीन की बढ़ती आक्रामकता का मुकाबला करने के लिए इसे सबसे अच्छा तरीका बताया।

यह भी पढ़ें

Elon Musk AI Image: सामने आई एलन मस्क के बचपन की AI Image, जानें कैसा रहा ट्वीटर के मुखिया का रिएक्शन?

 

 

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

पाकिस्तानी संसद में गधे के घुसने का वीडियो वायरल, जानें क्या है इसका सच
भिखारी पाकिस्तान की एयरलाइंस को क्यों खरीदना चहती है Asim Munir की सेना?