इंटरनेट पर रोज कुछ न कुछ नया होता है। सोशल मीडिया पर यूजर्स भी कमाल की चीजें लेकर सामने आते हैं। ऐसे ही एक यूजर ने एलन मस्क (Elon Musk) के बचपन की AI Image शेयर की है।

Elon Musk AI Image. इंटरनेट यूजर ने बिलेनियर एलन मस्क के बचपन की जो AI Image शेयर की है, वह काफी क्यूट है। इसमें मस्क एक सफेद शर्ट और हल्के भूरे रंग की पैंट पहने हुए हैं। उनके गाल भी टमाटर की तरह लाल दिख रहे हैं और आंखें भी हूबहू एलन मस्क से मैच करती हैं। यह तस्वीर देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गई और लोग खूब पसंद कर रहे है। दुनिया के मशहूर उद्योगपति एलन मस्क ने भी इस तस्वीर पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

Scroll to load tweet…

एलन मस्क की एआई तस्वीर

जब आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस सामने आया है तब से कई प्रसिद्ध हस्तियों की एआई तस्वीरें भी इंटरनेट पर धूम मचा रही हैं। आर्टिस्ट अब इस मजबूत टेक्नोलॉजी का जमकर उपयोग कर रहे हैं। ऐसे ही एक कलाकार ने ट्वीटर के मुखिया एलन मस्क की बचपन वाली AI Image सोशल मीडिया पर शेयर की है। इस वायरल इमेज पर लोग खूब प्यार बरसा रहे हैं। एलन मस्क ने भी इस तस्वीर पर रिएक्शन दिया और लिखा- गयज, आई थिंक आई मे बी टूक टू मच। मस्क ने मस्ती भरी इमोजी भी लगाई है। जब से यह तस्वीर सोशल मीडिया पर आई तब से इसे 1.7 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं और 30 हजार से ज्यादा लाइक्स मिले हैं।

Scroll to load tweet…

एलन मस्क की AI Image पर यूजर्स का रिएक्शन

दुनिया के मशहूर उद्योगपति एलन मस्क की इस तस्वीर पर यूजर्स ने बहुत ही प्यारे-प्यारे कमेंट्स किए हैं। एक यूजर ने लिखा क्यूट पिक्चर, वहीं दूसरे यूजर ने कहा अडोरेबल। एक यूजर ने लिखा कि अब मैं एलन मस्क को डिज्नी में देखना चाहता हूं। एक यूजर ने मस्क की दूसरी तस्वीर शेयर की और लिखा कि बेबी एलन मस्क अब दुनिया को बचाने निकले हैं। वहीं एक ने लिखा कि यह बच्चा स्टाइल में मुझसे बहुत आगे है। 

View post on Instagram

एलन मस्क के भारतीय दूल्हे वाली तस्वीर हुई थी वायरल

कुछ समय पहले एलन मस्क की भारतीय दूल्हे वाली एआई तस्वीर ने इंटरनेट पर धूम मचा दी थी। उस तस्वीर को भी लोगों ने खूब पसंद किया था। वह फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की गई थी।

यह भी पढ़ें

World Spy Chiefs Meet: कौन हैं सामंत गोयल? सिंगापुर में हुई दुनिया के टॉप खुफिया एजेंसियों की मीटिंग में रहे शामिल