दुनिया की प्रमुख खुफिया एजेंसियों के करीब 2 दर्जन सीनियर अधिकारियों की सीक्रेट मीटिंग सिंगापुर में संपन्न हुई। भारत की तरफ से इस मीटिंग में सामंत गोयल शामिल हुए।
World Spy Chiefs Meet. दुनिय की टॉप सीक्रेट एजेंसीज की मीटिंग कभी-कभी ही होती है और पूर्व सूचना भी नहीं दी जाती। हाल ही में ऐसी ही एक मीटिंग सिंगापुर में संपन्न हुई। इस सीक्रेट मीटिंग में भारत की तरफ से सामंत गोयल शामिल हुए। सिंगापुर के शांगरी-लॉ डायलॉग की सिक्योरिटी मीटिंग में दुनिया के करीब दो दर्जन सीनियर अधिकारियों ने हिस्सा लिया है। यह बैठक सुरक्षा शिखर सम्मेलन ने अलग ही हुआ करती है और इसकी पूर्व जानकारी भी शेयर नहीं की जाती है।
कौन हैं भारत के सामंत गोयल
सूत्रों की मानें तो भारतीय खुफिया एजेंसी यानि रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (रॉ) के प्रमुख सामंत गोयल ने भी इस मीटिंग में शिरकत की है। अमेरिका की तरफ से उनकी खुफिया एजेंसी नेशनल इंटेलिजेंस के निदेशक एवरिल हाइन्स शामिल हुए। इसके साथ ही दुनिया की टॉप सीक्रेट एजेंसियों के प्रमुखों ने इस मीटिंग में हिस्सा लिया। यह एजेंसियों के बीच सीक्रेट जानकारी शेयर करने और भविष्य में कैसे जानकारियां साझा की जानी, इसे लेकर होती है। जानकारी के अनुसार इस बार की मीटिंग का एजेंडा इंटरनेशनल शैडो एजेंडा रहा। इस मीटिंग में दुनिया के मौजूदा हालात और चुनौतियों पर चर्चा की गई।
सीक्रेट सर्विस के बीच कोड से होता है काम
दुनिया की प्रमुख खुफिया एजेंसियों के बीच एक कोड द्वारा काम किया जाता है। यह बैठकें खुली नहीं होती बल्कि गुप्त तरीके से ही की जाती है। यही वजह रही की सिंगापुर में यह मीटिंग संपन्न हुई। रिपोर्ट्स के अनुसार सिंगापुर के शांगरी-ला डॉयलाग में 49 देशों के कुल 600 प्रतिनिधि शामिल हुए। इनमें द्विपक्षीय और बहुपक्षीय बैठकें भी की गईं। ऑस्ट्रेलिया के पीए एंथनी अल्बानीज ने मुख्य स्पीच दी। अमेरिका के रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन, चीन के रक्षा मंत्री ली शांगफू, ब्रिटेन के प्रतिनिधि भी मीटिंग में शामिल रहे। इसके अलावा साउथ कोरिया, जापान, कनाडा और इंडोनेशिया का भी प्रतिनिधत्व रहा।
यह भी पढ़ें