इमरान खान की गिरफ्तारी: घंटो चले संघर्ष के बाद भी क्यों अरेस्ट नहीं हो पा रहे पाक के पूर्व पीएम? 10 प्वाइंट से समझें पूरी स्टोरी

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस अभी तक अरेस्ट करने में असफल रही है। सुबह गिरफ्तारी को लेकर फिर से हिंसक बवाल शुरू हो गया जिसमें गोलीबारी की भी सूचना है।

 

Manoj Kumar | Published : Mar 15, 2023 4:28 AM IST

Imran Khan Arrest. पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान की गिरफ्तारी पाक सरकार के गले की हड्डी बन गई है। इमरान के घर के बाहर समर्थकों का हूजूम उमड़ पड़ा है और पुलिस के पसीने छूट गए हैं। बीती रात से ही चल रहा बवाल कम होने की जगह और हिंसक हो चला है। इस बीच गोलीबारी की भी सूचना है और पाकिस्तान में जगह-जगह बवाल शुरू हो चुका है। अब ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर क्यों पुलिस को सफलता नहीं मिल रही? 10 प्वाइंट्स से समझें क्या है पूरी स्टोरी।

  1. पिछले साल अक्टूबर में 70 वर्षीय इमरान खान अवैध तरीके से विदेशी डेलीगेट्स से मिले गिफ्ट बेचने के आरोप में चुनाव आयोग ने उन्हें दोषी करार दिया।
  2. नियमानुसार पाकिस्तान सरकार के विभिन्न पदों पर रहने के दौरान मिले गिफ्ट को इस्लामाबाद के तोशाखाना में जमा किया जाता है। यह भी नियम है कि इसकी असल कीमत का कुछ प्रतिशत देकर वह गिफ्ट हासिल किए जा सकते हैं।
  3. पिछले हफ्ते क्रिकेटर से पॉलिटिशयन बने इमरान खान के खिलाफ एंटी करप्शन कोर्ट में केस फाइल किया गया। समन का जवाब न देने पर पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी किया गया।
  4. मंगलवार को इमरान को गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस का सामना उनके सैकड़ों समर्थकों से हुआ और समर्थकों को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े। इस दौरान इमरान की पार्टी का एक कार्यकर्ता भी मारा गया।
  5. यह दूसरी बार है जब इमरान खान को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस इस्लामाबाद पहुंची है। आरोप है कि इमरान ने कोर्ट द्वारा जारी कई समन को नजरअंदाज किया है।
  6. जब पुलिस इमरान के घर पहुंची तो उन्होंने वीडियो मैसेज जारी किया कि पुलिस मुझे गिरफ्तार करने आ चुकी है और उन्हें लगता है कि गिरफ्तार कर लेंगे और लोग घर जाकर सो जाएंगे लेकिन आप सब (समर्थक) उन्हें गलत साबित कर दीजिए। आप यह प्रूव कर दीजिए का कौम अभी जिंदा है।
  7. इमरान ने कहा कि अपने अधिकारों के लिए लड़िए और सड़कों पर उतर जाइए। उपरवाले ने इमरान खान को सब कुछ दिया है। मैं आपकी लड़ाई लड़ रहा हूं। मैं पूरी जिंदगी यह लड़ाई लड़ूंगा। लेकिन मेरे साथ कुछ भी हो सकता है। वे मुझे जेल में डाल देंगे या मार डालेंगे। आप यह प्रूव करिए कि आप इमरान के बिना भी लड़ सकते हैं।
  8. लाहौर पुलिस ने पीटीआई वर्कर की मौत के मामले में इमरान खान पर मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने इमरान खान सहित उनके करीब 400 समर्थकों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है।
  9. 11 महीने पहले नई सरकार आने के बाद पूर्व पीएम इमरान खान के खिलाफ यह 81वीं एफआईआर है। इमरान कहते हैं कि सत्ता में बैठे लोग भ्रष्टाचारी हैं और उन्हें हर हाल में जेल में डालना ही उनका मकसद है।
  10. पिछले साल अप्रैल महीने में इमरान खान को सत्ता से बेदखल कर दिया गया था और पीएमएल की अगुवाई वाली फेडरल कोलिएशन ने सत्ता की बागडोर संभाली।

यह भी पढ़ें

पाकिस्तान में राजनैतिक संकट: इमरान खान की दहाड़- 'मेरी गिरफ्तारी लंदन प्लान का हिस्सा'

 

 

Share this article
click me!