सार

पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान की गिरफ्तारी को लेकर समर्थकों और पुलिस के बीच 14 घंटे से भी ज्यादा समय से संघर्ष जारी है। इसी बीच इमरान खान ने एक वीडियो मैसेज शेयर किया है।

 

Pakistan Political Crisis. पाकिस्तान में राजनैतिक संकट टलने का नाम नहीं ले रहा है। एक तरफ कोर्ट के आदेश पर पुलिस पूर्व पीएम इमरान खान को गिरफ्तार करना चाहती है, वहीं दूसरी तरफ इमरान के समर्थकों ने उनके घर की घेराबंदी कर ली है और किसी को भी घुसने नहीं दे रहे हैं। इसी बीच इमरान खान ने एक वीडियो संदेश जारी करके अपनी गिरफ्तारी को लंदन प्लान का हिस्सा बताया है।

आखिर इमरान खान ने क्या कहा

तहरीक-ए-पाकिस्तान के प्रमुख और पाक के पूर्व पीएम इमरान खान ने एक वीडियो मैसेज जारी किया है। इमरान ने कहा कि उनकी गिरफ्तारी सरकार के लंदन प्लान का हिस्सा है ताकि पाकिस्तान के पूर्व पीएम नवाज शरीफ के खिलाफ सभी मामले खत्म किए जा सके। वीडियो संदेश में इमरान ने कहा कि यह लंदन में हुए एग्रीमेंट के तरह हो रहा है जिसमें कहा गया है कि किसी भी हाल में इमरान को जेल में डाला जाए। पीटआई को खत्म किया जाए ताकि नवाज शरीफ के खिलाफ सभी केस खत्म हो सकें। इमरान ने कहा कि उन्हें यह समझ नहीं आ रहा कि आम लोगों को क्यों निशाना बनाया जा रहा है जबकि उन्होंने खुद 18 मार्च को कोर्ट में हाजिर होने की बात कही है।

14 घंटे से जारी पुलिस-पब्लिक संघर्ष

इस्लामाबाद के जमन पार्क स्थित इमरान के घर पुलिस गिरफ्तारी के लिए पहुंची लेकिन उनके समर्थकों ने पूरी तरह से घेरेबंदी कर रखी है। पार्टी सपोर्टर्स और पुलिस के बीच लगातार संघर्ष जारी है और पुलिस हर हाल में इमरान को गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश करना चाहती है। इमरान ने कहा है कि यह सब बंद किया जाना चाहिए। वहीं पीटीआई के समर्थन प्रेस क्लब के बाहर भी इकट्ठा हैं। इस बीच इमरान खान ने यह दावा किया है कि मेरी गिरफ्तारी से कोई समस्या हल नहीं होगी।

मेरी पार्टी से डर गई सरकार

इमरान खान ने यह भी कहा कि मौजूदा कैबिनेट में 60 प्रतिशत सदस्य भ्रष्टाचार के आरोपी हैं और जमानत पर हैं। हमने 37 उपचुनावों में से 30 में जीत दर्ज की है जिसकी वजह से सत्ता में बैठे लोग हमारी पार्टी से डरे हुए हैं। उन्हें पता है कि देश की जनता किसके साथ है। जानकारी के लिए बता दें कि 19 मार्च को इमरान की पार्टी ने एक बड़ी रैली का भी ऐलान किया है।

यह भी पढ़ें

तालिबानी मंत्री ने दी खुली धमकी, सरकार का विरोध करने वालों की जाएगी जान