पिस्टल लेकर स्कूल पहुंचा सेकेंड क्लास में पढ़ने वाला बच्चा, गोली चलने के बाद मचा हड़कंप, साथी को लगी गोली

Published : May 19, 2022, 09:25 PM ISTUpdated : May 19, 2022, 09:26 PM IST
पिस्टल लेकर स्कूल पहुंचा सेकेंड क्लास में पढ़ने वाला बच्चा, गोली चलने के बाद मचा हड़कंप, साथी को लगी गोली

सार

कक्षा 2 में पढ़ने वाला एक स्टूडेंट अपनी मां के तकिया के नीचे रखा पिस्टल लेकर स्कूल चला गया। सुबह-सवेरे क्लास में पहुंचते ही अचानक से पिस्टल से फॉयर हो गया।   

वाशिंगटन। अमेरिका (America) के शिकागो (Chicago) में क्लास सेकेंड में पढ़ने वाला एक स्टूडेंट मंगवार को अपनी स्कूल बैग में पिस्टल लेकर पहुंच गया। क्लास में बंदूक दिखाने के दौरान अचानक से गोली चल गई। गोली की आवाज सुनकर टीचर्स व अन्य स्टॉफ क्लास में पहुंचे तो एक छात्र घायल होकर तड़प रहा था। बताया जा रहा है कि पिस्टल से गलती से गोली चल गई तो आरोपी स्टूडेंट के साथी को लग गई। 

क्लास 2 में गोली लगने की यह घटना मंगलवार सुबह वॉल्ट डिज्नी मैगनेट स्कूल (Walt Disney Magnet School) में हुई। पुलिस ने कहा कि बच्चा स्कूल बैग लेकर अपनी क्लास में था। मंगलवार को सुबह दस बजे से कुछ देर पहले पिस्टल से गोली चल गई। गोली चलने से पूरे स्कूल में हड़कंप में मच गया। शिकागो सन-टाइम्स के अनुसार, अदालत की सुनवाई के दौरान, वकीलों ने कहा कि गोली जमीन पर लगी। जमीन से टकराकर गोली एक सात साल के लड़के के पेट में लगी। रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि लड़के को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया।

घटना के बाद शिक्षकों ने छात्र का बैग स्कूल के सुरक्षा अधिकारियों को सौंप दिया। स्कूल  बैग में ही एक ग्लॉक 19 बंदूक मिली। शिकागो सन-टाइम्स के अनुसार वकीलों ने कहा कि महिला के पास वैध आर्म्स का लाइसेंस था। दुर्घटना के बाद महिला को अरेस्ट कर लिया गया था। बचाव पक्ष के वकील ने महिला की रिहाई का अनुरोध करते हुए तर्क दिया कि गलती से पहली बार ऐसी घटना हुई, जिसे फिर दुबारा कभी दोहराया नहीं जाएगा।

बच्चे की मां को डांटने के बाद 1000 डॉलर के मुचलके पर जमानत

आठ साल के लड़के को अपनी मां के बिस्तर के नीचे बंदूक मिली थी। बच्चे को खतरे में डालने की आरोपित 28 वर्षीय महिला को बुधवार को अदालत में पेश किया गया। एक न्यायाधीश ने कुक काउंटी जेल से 1,000 डॉलर के मुचलके पर महिला को रिहा करने का आदेश दिया। जज ने महिला को उसकी लापरवाही के लिए फटकार लगाया। शिकागो सन-टाइम्स ने जज माइकल होगन के हवाले से महिला को बताया कि यह बेहद ही संवेदनशील त्रासदी से गुजरे हैं। नाराज न्यायाधीश ने कहा कि यह एक बेहद लापरवाही भरा काम था और उम्मीद है कि लोग इसे गंभीरता से लेंगे। उन्होंने कहा कि यह इंगित करता है कि बंदूक आसानी से सुलभ थी। बंदूक को इस तरह से किसी भी सूरत में नहीं रखना चाहिए जिस कारण लोडेड बंदूक कोई बच्चा पा सके।

यह भी पढ़ें:

रुपया अबतक के सबसे निचले स्तर पर, डॉलर के मुकाबले दस दिनों में पांचवां रिकार्ड गिरावट

ज्ञानवापी केस: सुप्रीम कोर्ट के सवालों का जवाब देने में छूटा पसीना, SG ने कहा- मी लार्ड,रिपोर्ट नहीं पढ़ी...

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

न्यूयॉर्क फायर ट्रेजेडी: भारतीय छात्रा की नींद में मौत, पड़ोसी बिल्डिंग से कैसे कमरे तक पहुंची आग?
अलास्का-कनाडा बॉर्डर पर 7.0 मैग्नीट्यूड का भूकंप, 20+आफ्टरशॉक्स का अलर्ट-क्या और झटके आएंगे?