कोका-कोला, पेप्सिको से लेकर स्टारबक्स ने अपना कारोबार बंद किया, रूस पर प्रतिबंधों की झड़ी

कॉफी श्रृंखला स्टारबक्स ने मंगलवार को कहा कि वह रूस में परिचालन बंद कर देगी। स्टारबक्स ने भी रूस के यूक्रेन पर हमले को लेकर ही यह निर्णय लिया है। रूस में स्टारबक्स के 130 से अधिक स्टोर हैं। 
 

Asianet News Hindi | Published : Mar 9, 2022 1:30 AM IST

न्यूयॉर्क। कोका-कोला और पेप्सिको रूस में कारोबार को सस्पेंड कर दिए हैं। कोल्ड ड्रिंक दिग्गजों ने मंगलवार को घोषणा की है। दोनों कंपनियों ने यूक्रेन पर हमले को लेकर पश्चिम देशों के साथ एकजुटता दिखाते हुए रूस को दंडित करने की प्रक्रिया में यह कदम उठाया है। दरअसल, अपने पड़ोसी देश पर रूस के हमले ने अभूतपूर्व प्रतिबंध और अंतरराष्ट्रीय निंदा झेलना पड़ रहा है।

क्या कहा कोका-कोला ने? 

Latest Videos

कोका-कोला ने एक बयान में कहा, "हमारा दिल उन लोगों के साथ है जो यूक्रेन में इन दुखद घटनाओं से अचेतन प्रभाव झेल रहे हैं।"

कॉफी चेन स्टारबक्स ने भी बिजनेस समेटा

कॉफी श्रृंखला स्टारबक्स ने मंगलवार को कहा कि वह रूस में परिचालन बंद कर देगी। स्टारबक्स ने भी रूस के यूक्रेन पर हमले को लेकर ही यह निर्णय लिया है। रूस में स्टारबक्स के 130 से अधिक स्टोर हैं। फर्म ने कहा कि हमने सभी स्टारबक्स उत्पादों के शिपमेंट सहित रूस में सभी व्यावसायिक गतिविधियों को निलंबित करने का फैसला किया है।

स्टारबक्स के सीईओ केविन जॉनसन ने लिखा है कि इसका लाइसेंस प्राप्त भागीदार स्टोर के संचालन को तुरंत रोकने के लिए सहमत हो गया है और रूस में लगभग 2,000 भागीदारों को सहायता प्रदान करेगा जो अपनी आजीविका के लिए स्टारबक्स पर निर्भर हैं।

एपल से लेकर वीजा तक अपना परिचालन किए बंद

पिछले महीने हमले के शुरू होने के बाद से Apple से लेकर वीज़ा तक की कंपनियों ने रूस में परिचालन में कटौती या निलंबित संचालन की घोषणा की है। दरअसल, पश्चिमी सरकारों, खेल संगठनों और बड़ी कंपनियों ने रूस के साथ संबंधों को कम कर दिया है या अपने पड़ोसी पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर निंदा किए गए हमले पर दंडात्मक प्रतिबंधों का ऐलान किया है।

अमेरिकन एक्सप्रेस कंपनी (AXP.N) ने रविवार को कहा कि वह रूस और बेलारूस में सभी ऑपरेशन्स को निलंबित कर रही है। यूक्रेन पर मास्को के आक्रमण पर व्यापार का बहिष्कार करने के लिए पश्चिमी कंपनियां लगातार सामने आ रही हैं। उधर, नेटफ्लिक्स (Netflix) ने भी रूस में अपने सारे व्यवसायिक संबंध खत्म करने के साथ लाइव स्ट्रीमिंग बंद करने का ऐलान किया है। 

यह भी पढ़ें:

यूक्रेन ने रूसी सैनिकों का कराया परेड, युद्धबंदियों की माताओं को बुला रहा, रेडक्रॉस ने दुव्यर्वहार न करने की दी चेतावनी

ब्रिटिश संसद में विदेश मंत्री ने कहा कि रूस पर भारत निर्भर है इसलिए साधा है चुप्पी, एस.जयशंकर से बात की जा रही

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

धारा 370 पर मोदी ने खुलेआम दिया चैलेंज #Shorts
तिरुपति लड्डू का भगवान वेंकटेश से कनेक्शन, क्यों 300 साल पुरानी परंपरा पर उठ रहे सवाल?
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों
दिल्ली सरकार की नई कैबिनेट: कौन हैं वो 5 मंत्री जो आतिशी के साथ लेंगे शपथ