
इस्लामाबाद. अफगानिस्तान के मामले में तमाम देशों में आलोचना का सामने कर रहे पाकिस्तान ने कश्मीर और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ(RSS) पर विवादास्पद बयान देकर एक बार फिर अपनी फजीहत करा ली है। शनिवार तड़के संयुक्त राष्ट्र महासभा (General Assembly of the United Nations-UNGA) को संबोधित करते हुए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा कि अमेरिका में 9/11 हमलों के बाद दुनियाभर के दक्षिण पंथी (राइट विंग) मुसलमानों पर हमला कर रहे हैं। यह पहले से माना जा रहा था कि पाकिस्तान कश्मीर का मुद्दा उठाएगा।
RSS और भाजपा मुसलमानों को निशाना बना रहे
इमरान खान ने कहा कि 9/11 हमलों का सबसे बड़ा असर भारत पर पड़ा है। वहां RSS और भाजपा के लोग मुसलमानों को निशाना बना रहे हैं। कश्मीर में भारत ने जबरिया कब्जा कर रखा है। भारत में मुसलमानों के साथ भेदभाव हो रहा है। इमरान ने कहा कि कश्मीर में इंटरनेट और मीडिया पर बैन है। डेमोग्राफिक स्ट्रक्चर बदला जा रहा है। बता दें कि जम्मू-कश्मीर में परिसीमन(delimitation) चल रहा है। कश्मीर के बहुसंख्यकों(मुसलमान) को अल्पसंख्यकों में बदला जा रहा है।
सैयद अली शाह गिलानी का मुद्दा उठाया
इमरान खान ने सैयद अली गिलानी का मुद्दा भी उठाया। इमरान खान ने कहा कि उनके परिवारों के साथ न्याय नहीं हुआ। इमरान खान ने UNGA से अपील करते हुए कहा कि गिलानी का अंतिम संस्कार इस्लामी तरीके से कराने की मंजूरी दे।
मनी लॉड्रिंग का मामला उठाया
इमरान खान ने कहा कि मनी लॉड्रिंग से विकासशील और गरीब देशों को बड़ा नुकसान उठाना पड़ रहा है। खान ने अमीर देशों पर इकोनॉमिक इमीग्रेंट्स(व्यावसायिक पलायन) पर रोक लगाने की मांग उठाई। इमरान खान ने इसे गरीब देशों के साथ अन्याय बताया।
यह भी पढ़ें-लेफ्टिनेंट जनरल से जानिए कश्मीर, अलगाववाद की राजनीति और सैयद अली शाह गिलानी की हकीकत
भारत ने दिया पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब
UNGA में कश्मीर का मुद्दा उठाने पर भारत की प्रथम सचिव (Sneha Dubey,First secretary) स्नेहा दुबे ने पाकिस्तान की खिंचाई कर दी। दुबे ने कहा कि पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ झूठा और दुर्भावनापूर्ण प्रचार करने के लिए UNGA के प्लेटफॉर्म का दुरुपयोग किया है। पाकिस्तान ने अपने देश की दुर्दशा से ध्यान हटाने बेकार की कोशिश की है। पाकिस्तान में आतंकवादी मुफ्त में मजे लेते हैं।
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।