कोपेनहेगन में 17वीं सदी के पुराने स्टॉक एक्सचेंज में आग, प्रतिष्ठित शिखर ढहा

17वीं सदी के पुराने स्टॉक एक्सचेंज या बोर्सन की छत, जो कभी डेनमार्क का वित्तीय केंद्र था, मंगलवार को आग की लपटों में घिर गई।

 

Dheerendra Gopal | Published : Apr 16, 2024 11:00 AM IST / Updated: Apr 16 2024, 10:26 PM IST

Copenhagen oldest building catches fire: कोपेनहेगन की सबसे पुरानी इमारतों में एक इमारत में आग लग गई है। इस आगलगी से इमारत का प्रतिष्ठित शिखर ढग गया। बिल्डिंग 17वीं शताब्दी की है जहां सबसे पुराना स्टॉक एक्सचेंज था। यह प्लेस कभी डेनमार्क का फाइनेंशियल सेंटर हुआ करता था। मंगलवार को डेनमार्क की इस इमारत में अचानक से आग लग गई।

क्रिश्चियनबोर्ग पैलेस के बगल में यह इमारत स्थित है, जहां संसद है। यह पर्यटन का काफी लोकप्रिय केंद्र माना जाता है। इसका स्पेशल शिखर काफी आकर्षक है। शिखर, एक साथ जुड़े हुए चार ड्रेगन की पूंछ के आकार में है जोकि 56 मीटर की ऊंचाई तक है।

 

 

डेनिश मीडिया के अनुसार, कोपेनहेगन शहर के ऊपर धुएं का भारी गुबार उठा तो लोग उस बिल्डिंग के पास पहुंचे। काफी लोग अंदर की पेंटिंग्स बचाने के लिए इमारत के भीतर भी घुसे थे। मीडिया के अनुसार, आग से बचाने के लिए संसद का एक एक्सटेंशन खाली कराया गया।

पुलिस और अग्निशमन कर्मी इमारत के बाहर ऑपरेशन में लगे हुए थे। एंबुलेंस और मेडिकल स्टॉफ भी मौके पर पहुंच चुका था। हालांकि, इस आगलगी से किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।

पुलिस ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर कहा कि कोपेनहेगन में एक मुख्य सड़क बंद कर दी गई है। क्षेत्र को कुछ देर के लिए पुलिस व रेस्क्यू टीम या फायर मेन के हवाले कर दिया गया है ताकि कोई गंभीर स्थिति न पैदा हो। पुलिस ने लोगों से सहयोग करने की अपील की है।

यह भी पढ़ें:

ईवीएम पर्चियों की क्रॉस चेकिंग पर सुनवाई: सु्प्रीम कोर्ट ने छेड़छाड़ रोकने पर मांगा सुझाव तो प्रशांत भूषण ने की यह मांग

Share this article
click me!