ईरान और इजरायल के बीच बढ़ रहा संघर्ष, क्या सच हो रही नास्त्रेदेमस की भविष्यवाणी?

Published : Apr 16, 2024, 08:06 AM IST
nostradamus prediction1.jp

सार

ईरान  और इजरायल के बीच युद्ध छिड़ चुका है। दोनों तरफ से लगातार एक-दूसरे को लेकर जवाबी हमले किए जा रहे हैं। ऐसे में फेमस भविष्यवक्ता  नास्त्रेदेमस की भविष्यवाणी कहीं सच तो नहीं हो रही। 2024 में तृतीय विश्व युद्ध समेत कई भविष्यवाणी उन्होंने की हैं। 

वर्ल्ड न्यूज। ईरान और इजरायल के बीच युद्ध की स्थिति से तनाव बढ़ गया है। दोनों देशों की ओर से लगातार बयान दिए जा रहे हैं कि हमारी सेना मुकाबले के लिए तैयार है। दोनों देशों के बीच संघर्ष गंभीर होता जा रहा है। ऐसे में सोशल मीडिया पर भी इस जंग को लेकर चर्चा तेज हो गई है। ईरान और इजरायल संघर्ष के बीच फेमस भविष्यवक्ता मिशेल डी नास्त्रेदेमस की भविष्यवाणी भी वायरल हो रही है। सोशल मीडिया पर इसकी चर्चा होने लगी है कि क्या नास्त्रेदेमस की भविष्यवाणी सच तो नहीं हो रही है। नास्त्रेदेमस ने 2024 के लिए कई सारी भविष्यवाणियां कर रखी हैं। 

नास्त्रेदेमस की भविष्यवाणी की चर्चा
ईरान के 13 अप्रैल को इजरायल पर हमला करने के बाद से  नास्त्रेदेमस की भविष्यवाणी की चर्चा तेज हो गई है। यह भी चिंता जताई जा रही है कि कहीं विश्व युद्ध तृतीय तो नहीं छिड़ने वाला है। वस्त्र 2024 के लिए सोशल मीडिया एक भविष्यवाणी वायरल हो रही है। इसमें लोग कमेेंट कर बता रहे हैं कि 16वीं शताब्दी में ही फ्रांसीसी भविष्यवक्ता  नास्त्रेदेमन में 2024 के लिए ऐसी भविष्यवाणी 450 साल पहले ही कर दी थी।

पढ़ें हजारों मिसाइल मारकर भी इजरायल को तबाह नहीं कर पाएगा ईरान, जानें वजह

ये थी नेस्त्रादेमस की भविष्यवाणी 
नेस्त्रादेमस की भविष्यवाणी थी कि लाल दुश्मन डर के मारे पीला पड़ जाएगा और महासागर को चिंता में डाल देगा। हांलाकि पहले इसे देखकर लगा था कि भविष्यवाणी चीन के लिए है क्योंकि ताइवान को लेकर एशिया प्रांतों के साथ उसका संघर्ष काफी बढ़ गया था। लेकिन 1 अप्रैल को ईरान और इजरायल की बीच संघर्ष बढ़ गया। इजरायल ने ईरान के दश्मेकस में एंबेसी पर हमला किया था जिसके जवाब में ईरान ने भी ड्रोन और मिसाइल अटैक किया था। ऐसे में नेस्त्रादेमस की भविष्यवाणी सच तो नहीं हो रही इसे लेकर सबकी चिंता बढ़ गई है।

क्या है नेस्त्रादेमस की चिंताजनक भविष्यवाणी
नेस्त्रादेमस ने साल 2024 के लिए भविष्यवाणी की है कि इस 2024 में खतरनाक नेवल वॉर की संभावना है। इसके बाद से लोगों की चिंताएं थोड़ी बढ़ने लगी हैं। ग्लोबल वार्मिंग को लेकर मौसम में अभूतपूर्व बदलाव को लेकर भी नेस्त्रादेमस ने भविष्यवाणी की थी। 

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

ट्रंप का कोर-फाइव प्लान: भारत को सुपरक्लब में शामिल करने की तैयारी-सच क्या है?
RBI का बड़ा बदलाव: UAE में रहने वाले NRI को बैंक अकाउंट के नियमों में बड़ी राहत-जानें पूरी अपडेट