ईरान का हमला एक झटके में हुए बेअसर, जानें इजरायल के कौन से एयर डिफेंस सिस्टम ने किया कमाल?

ईरान ने बीते दिनों शनिवार (13 अप्रैल) को इजरायल पर लगभग 300 से अधिक ड्रोन और मिसाइल की मदद से हमला किया। इस अटैक के बाद पश्चिम एशिया में तनाव बढ़ गया।

ईरान का इजरायल पर हमला। ईरान ने बीते दिनों शनिवार (13 अप्रैल) को इजरायल पर लगभग  300 से अधिक ड्रोन और मिसाइल की मदद से हमला किया। इस अटैक के बाद पश्चिम एशिया में तनाव बढ़ गया। हालांकि, इस हमले ने इजरायल को नुकसान पहुंचाने में कामयाब नहीं हो सका। इसके लिए यहूदियों के शानदार एयर डिफेंस सिस्टम ने बखूबी साथ दिया। उनकी वजह से इस्लामिक देश के तरफ से दागे गए मिसाइल और ड्रोन को हवा में ही बर्बाद कर दिया। अमेरिका स्थित प्रकाशन पोलिटिको की रिपोर्ट के अनुसार इजरायल पर तेहरान के हवाई हमले में बैलिस्टिक और क्रूज मिसाइलों की अच्छी तादाद थी। हालांकि, इजरायली एयर सिस्टम ने सफलतापूर्वक हमले के प्रभाव को सीमित कर दिया।

यहूदियों के पास एंटी-बैलिस्टिक एरो सिस्टम और आयरन डोम सिस्टम है। इसके अलावा उन्हें अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस ने इस तरह से एडवांस्ड सिस्टम को स्थापित करने में काफी मदद पहुंचाई है। ईरान का कहना है कि उनके हमले ने दुश्मन देश को काफी नुकसान पहुंचाया है। हालांकि, उनका हमला उतना कारगर साबित नहीं हुआ, जैसा दावा किया जा रहा था। इस हमले में देश के दक्षिण में स्थित नेवातिम एयर बेस को थोड़ा-बहुत नुकसान पहुंचा। वहीं एक 7 साल की लड़की  मिसाइल के टुकड़ों से घायल हो गई। इजरायल ने कहा कि तेहरान ने ऑपरेशन ऑनेस्ट प्रॉमिस के जरिए देश पर 185 ड्रोन, 110 सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइल और 36 क्रूज मिसाइल दागीं।

Latest Videos

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने ईरानी हमले की निंदा की

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने ईरानी हमले की निंदा की। इसके अलावा US ने इजरायल और अपने लोगों की सुरक्षा करने के लिए दो वॉरशिप भेजी थी। इसके अलावा ब्रिटेन और फ्रांस ने भी मदद की। एक अमेरिकी अधिकारी ने CNN को बताया कि अमेरिकी युद्धपोतों ने पूर्वी भूमध्य सागर में कम से कम तीन बैलिस्टिक मिसाइलों को मार गिराया। अमेरिकी बलों ने कथित तौर पर 70 हमलावर ड्रोनों को भी रोका।

रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि इजरायल द्वारा सीरिया की राजधानी में ईरानी वाणिज्य दूतावास को निशाना बनाए जाने के बाद वाशिंगटन को हमले की आशंका थी और पिछले हफ्ते युद्धपोतों को तैनात किया गया था, जिसमें USS आइजनहावर विमान वाहक शामिल थे।

ये भी पढ़ें: 'इस वक्त दुनिया एक और वॉर नहीं झेल सकती', ईरानी हमले के बाद बोले UN महासचिव एंटोनियो गुटेरेस

Share this article
click me!

Latest Videos

अब नहीं चलेगा मनमाना बुलडोजर, SC के ये 9 रूल फॉलो करना जरूरी । Supreme Court on Bulldozer Justice
'देश किसी पार्टी की बपौती नहीं...' CM Yogi ने बताया भारत को गाली देने वालों को क्या सिखाएंगे सबक
LIVE: महाराष्ट्र के गोंदिया में राहुल गांधी का जनता को संबोधन
'गद्दार' सुन रुके CM एकनाथ शिंदे, गुस्से में पहुंचे Congress दफ्तर | Chandivali
टीम डोनाल्ड ट्रंप में एलन मस्क और भारतवंशी रामास्वामी को मौका, जानें कौन सा विभाग करेंगे लीड