ईरान और इजरायल की बीच जारी तनाव को लेकर संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने बयान दिया है। उन्होंने रविवार (14 अप्रैल) को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की आपातकालीन बैठक में भाग लिया।

ईरान-इजरायल तनाव। ईरान और इजरायल की बीच जारी तनाव को लेकर संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने बयान दिया है। उन्होंने रविवार (14 अप्रैल) को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की आपातकालीन बैठक में भाग लिया। उन्होंने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि इस वक्त न तो दुनिया और न ही मिडिल ईस्ट और अधिक युद्ध झेल सकती है। हमें शांति के लिए काम करना चाहिए। ये हमारी साझा जिम्मेदारी है। युद्ध की आहट की वजह से वैश्विक-शांति और सुरक्षा को कमजोर किया जा रहा है। मिडिल ईस्ट के लोग इस वक्त विनाशकारी संघर्ष के वास्तविक खतरे का सामना कर रहे हैं। अब तनाव कम करने का समय आ गया है। अभी हमें संयम बरतना चाहिए।

Scroll to load tweet…

संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने सीरिया में अपने दूतावास पर हमले का बदला लेने के लिए इजरायल पर ईरानी हवाई हमलों की भी निंदा की। उन्होंने कहा कि मैं इस्लामी गणतंत्र ईरान द्वारा इजरायल पर किए गए बड़े पैमाने के हमले से उत्पन्न गंभीर वृद्धि की कड़ी निंदा करता हूं। मैं इसे तत्काल प्रभाव से खत्म करने का आह्वान करता हूं। मैं सभी सदस्य देशों को याद दिलाता हूं कि संयुक्त राष्ट्र का चार्टर किसी भी राज्य की क्षेत्रीय अखंडता या राजनीतिक स्वतंत्रता के खिलाफ अन्य तरीके से ताकत के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाता है।

Scroll to load tweet…

ये भी पढ़ें: 300 साल पुराने घर में बिताए दहशत के वो 15 मिनट, ईरानी हमले ने पैदा किया खौफ का मंजर, पढ़ें इजरायली महिला की आपबिती