सिडनी के एक चर्च में बिशप को चाकू मारा, कई अन्य लोग भी घायल, तीन दिनों के भीतर चाकूबाजी की यह दूसरी घटना

Published : Apr 15, 2024, 04:42 PM ISTUpdated : Apr 16, 2024, 12:55 AM IST
Bishop attacked

सार

तीन दिनों में चाकूबाजी की यह दूसरी घटना है। यह वारदात सिडनी में चर्च के पास हुई है। 

Sydney second incident of Stabbing: आस्ट्रेलिया के सिडनी में एक बार फिर चाकूबाजी से कई लोग घायल हो गए हैं। तीन दिनों में चाकूबाजी की यह दूसरी घटना है। यह वारदात सिडनी में चर्च में हुई है। बेहद परेशान करने वाले इस वीडियो में पश्चिमी सिडनी के वेकले इलाके में क्राइस्ट द गुड शेफर्ड चर्च में सर्मन के दौरान बिशप मार मारी इमैनुएल को बेरहमी से मारा गया है। किसी नुकीले चीज से बिशप पर हमलावर ने वार किया। वह तुंरत वहीं गिर जाते हैं। दो दिन पहले ही सिडनी में एक भयानक चाकूबाजी में छह दूकानदारों की चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी।

पश्चिमी सिडनी के वेकले इलाके में क्राइस्ट द गुड शेफर्ड चर्च में धर्मोपदेश देते बिशप मार मारी इमैनुएल को चाकू मारने की वारदात सोमवार शाम करीब सात बजे की है। घटना के बाद मौका पर भगदड़ मच गई। रिपोर्टों से पता चलता है कि बिशप इमैनुएल पर पेन से वार किया गया और उन्हें इलाज के लिए तुरंत अस्पताल ले जाया गया।

 

 

बिशप पर हमला करने वाले को चर्च में मौजूद लोगों ने पकड़ लिया। पुलिस के आने तक लोग हमलावर को पकड़े रखे। सूचना पर चर्च में पहुंची पुलिस ने हमलावर को अरेस्ट कर लिया।

वीडियो के अनुसार, बिशप इमैनुएल चर्च में लोगों को संबोधित कर रहे थे। उसी दौरान एक व्यक्ति बेहद शांत तरीके से उनके पास पहुंचता है। इसके बाद अचानक से किसी नुकीली चीज से उनके मुंह और गर्दन पर वार करता है। देखते ही देखते बिशप नीचे जमीन पर गिर पड़ते हैं। भीड़ चीखते हुए इधर-उधर भागती है। कुछ लोग तत्काल उस हमलावार पर काबू करने की कोशिश करते हैं और उसे पकड़ लेते हैं। उधर, नीचे गिरे बिशफ को चर्च के लोगों की सहायता से अस्पताल पहुंचाया गया।

यह भी पढ़ें:

बुरे फंसे बीजेपी सांसद रवि किशन: एक महिला ने फिल्म अभिनेता को बताया पति, दोनों से बेटी होने का किया दावा

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

इंटरनेशनल फोरम पर गजब बेइज्जती करवा बैठे पाकिस्तानी प्रधानमंत्री, देखें VIDEO
ट्रंप का कोर-फाइव प्लान: भारत को सुपरक्लब में शामिल करने की तैयारी-सच क्या है?